चुनिंदा सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। DIPAM ने लीड मैनेजर्स,ब्रोकर्स और मर्चेंट बैंकर्स के लिए बोलियां मंगाई हैं। इस खबर के चलते आज IOB, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, LIC और न्यू इंडिया एश्योरेंस जैसी कंपनियों पर फोकस बना हुआ है। इस बिक्री के लिए DIPAM ने RFP यानि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है। सरकार की तरफ से चुनिंदा सरकारी बैंकों के OFSs के लिए बोलियां मंगाई गई हैं।
इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडीटर लक्ष्मण राय ने बताया कि चुनिंदा सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सा बेचने के लिए विनिवेश विभाग ने एक विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन के जरिए लीड मैनेजरों और मर्चेंट ब्रोकरों की नियुक्ति के लिए प्रपोजल मंगाया गया है। सरकार इन लीड मैनेजरों और मर्चेंट ब्रोकरों के सहयोग से कई सारे सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में समय-समय पर छोटी-छोटी हिस्सेदारी बेचेगी।
ये हिस्सेदारी कोई स्ट्रेटेजिक सेल न हो कर ऑफर फॉर सेल के जरिए होने वाली बिक्री होगी। न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियम पूरा करने के लिए ये हिस्सा बिकेगा। पहले भी तीन साल के लिए लीड मैनेजरों और मर्चेंट ब्रोकरों की नियुक्ति की गई थी। तीन साल की मियाद खत्म हो जाने पर फिर ये नियुक्तियां की जा रही हैं।
5 सरकारी बैंक ऐसे हैं जिनमें सरकार की हिस्सेदारी अभी भी न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियम के तहत निर्धारित शर्त से यानी 75 फीसदी से ज्यादा है। ऐसे में आने वाले दिनों में IOB, CENTRAL BANK,UCO BANK, पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे बैंकों में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल आ सकते हैं। इसके अलावा NEW INDIA ASSURANCE और LIC के ऑफर फॉर सेल की भी तैयारी है। हालांकि ये ऑफर कम आएगा ये तय नहीं है लेकिन इतना पक्का है कि सेबी की डेड लाइन से पहले ये ऑफर आ जाएंगे। हिस्सेदारी बिक्री की योजना अभी प्रारंभिक चरण में। ऐसे लगाता है कि बाजार की स्थिति जैसे ही ठीक होगी सरकार इसकी ओर कदम बढ़ाएगी।