Credit Cards

यह इंफ्रा कंपनी अगले हफ्ते बोनस शेयर का कर सकती है ऐलान, 6 महीने में 70% चढ़ा स्टॉक, जानिए डिटेल

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects Ltd) अगले हफ्ते अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का ऐलान का कर सकती है

अपडेटेड Sep 21, 2022 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के बोर्ड की अगले हफ्ते 27 सितंबर को बैठक होगी

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects Ltd) अगले हफ्ते अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का ऐलान का कर सकती है। कंपनी ने बुधवार 21 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि बोनस शेयर पर विचार करने के लिए उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की अगले हफ्ते 27 सितंबर को बैठक होगी।

GPT Infraprojects ने बताया कि बोनस शेयर को किस अनुपात या रेशियों में जारी किया जाएगा, इसके बारे में चर्चा और फैसला बैठक के दौरान ही लिया जाएगा। जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने यह जानकारी ऐसे समय में दी है, जब पिछले कुछ महीनों से उसके शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है।

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार 21 सितंबर को एनएसई पर करीब 3 फीसदी बढ़कर 125.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 39 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसका भाव करीब 70 फीसदी चढ़ चुका है। हालांकि पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है।


जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स एक स्मॉलकैप इंफ्रा कंपनी है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन करीब 359.74 करोड़ रुपये है। यह जीपीटी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से दो सेगमेंट में कारोबार करती है। एक तरफ यह सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को पूरा करती है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे कंक्रीट स्लीपर बनाती है।

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव की इस कंपनी ने लगातार दूसरे दिन छुआ नया ऑल-टाइम हाई, जानिए इस समय शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

कंपनी के कंक्रीट स्लीपर का कारोबार चार देशों - भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और घाना में फैले हुआ है। इसने पिछले कुछ सालों में रेलवे, सड़कों, बिजली और इंडस्ट्रिलय सेक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स में अपनी एक्सपर्टाइज को और गहरा किया है।

क्या होता है बोनस शेयर?

सामान्य तौर पर कोई कंपनी अपने शेयर धारकों को इंसेंटिव के तौर पर बोनस शेयर जारी करती है। इसको अतिरिक्त शेयर भी कहा जा सकता है। इस बोनस शेयर के रेशियो का निर्धारण कंपनी का बोर्ड करता है। बोनस शेयर के तहत 3 तिथियां महत्तवपूर्ण होती हैं। ये हैं रिकॉर्ड डेट, एक्स डेट और इश्यू डेट। रिकॉर्ड डेट वह डेट होती है जिसके आधार पर किसको बोनस शेयर जारी किया जाएगा इसका निर्धारण किया जाता है। इसका मतलब यह है कि जिनके पास रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं उनको ही बोनस शेयर जारी किया जाता है।

वहीं एक्स बोनस डेट उस तिथि को कहते है जो आम तौर पर रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले होती है। बोनस शेयर पाने की पात्रता हासिल करने के लिए किसी निवेशक के पास एक्स -डेट के कम से कम एक या दो दिन पहले कंपनी के स्टॉक की होल्डिंग होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।