Get App

यह इंफ्रा कंपनी अगले हफ्ते बोनस शेयर का कर सकती है ऐलान, 6 महीने में 70% चढ़ा स्टॉक, जानिए डिटेल

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects Ltd) अगले हफ्ते अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का ऐलान का कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 6:51 PM
यह इंफ्रा कंपनी अगले हफ्ते बोनस शेयर का कर सकती है ऐलान, 6 महीने में 70% चढ़ा स्टॉक, जानिए डिटेल
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के बोर्ड की अगले हफ्ते 27 सितंबर को बैठक होगी

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects Ltd) अगले हफ्ते अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का ऐलान का कर सकती है। कंपनी ने बुधवार 21 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि बोनस शेयर पर विचार करने के लिए उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की अगले हफ्ते 27 सितंबर को बैठक होगी।

GPT Infraprojects ने बताया कि बोनस शेयर को किस अनुपात या रेशियों में जारी किया जाएगा, इसके बारे में चर्चा और फैसला बैठक के दौरान ही लिया जाएगा। जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने यह जानकारी ऐसे समय में दी है, जब पिछले कुछ महीनों से उसके शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है।

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार 21 सितंबर को एनएसई पर करीब 3 फीसदी बढ़कर 125.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 39 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसका भाव करीब 70 फीसदी चढ़ चुका है। हालांकि पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स एक स्मॉलकैप इंफ्रा कंपनी है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन करीब 359.74 करोड़ रुपये है। यह जीपीटी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से दो सेगमेंट में कारोबार करती है। एक तरफ यह सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को पूरा करती है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे कंक्रीट स्लीपर बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें