जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects Ltd) अगले हफ्ते अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का ऐलान का कर सकती है। कंपनी ने बुधवार 21 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि बोनस शेयर पर विचार करने के लिए उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की अगले हफ्ते 27 सितंबर को बैठक होगी।