Graphisads SME IPO Listing: Graphisads Limited की 13 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। लेकिन इस लिस्टिंग से निवेशकों को निराशा हाथ लगी है। शेयरों की शुरुआत एनएसई एसएमई पर 111.50 रुपये के लेवल पर हुई है, जबकि IPO के लिए प्राइस बैंड 111 रुपये था। इस तरह कंपनी के शेयरों की मार्केट में एंट्री लगभग फ्लैट ही रही। शेयरों के शुरुआत करते ही 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 105.95 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।
Graphisads का IPO 30 दिसंबर को खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ। आखिरी दिन तक यह इश्यू 3.86 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे कुल 1.75 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 48.12 लाख शेयर थे। IPO में सबसे अधिक दिलचस्पी रिटेल निवेशकों ने दिखाई। उनके लिए रिजर्व हिस्सा कुल 5.52 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.01 गुना सब्सक्राइब किया गया। IPO के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का था।
Graphisads साल 1987 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एक इंटीग्रेटेड मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और कम्युनिकेशन एजेंसी है। यह अपने ग्राहकों को 360-डिग्री सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह गवर्नमेंट सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और अन्य पब्लिक सेक्टर एंटिटी द्वारा प्राप्त ऑर्डर पर एडवर्टाइजिंग सर्विसेज प्रदान करती है।
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 10.39 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि शुद्ध मुनाफा 0.28 प्रतिशत घटा था। 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 26.02 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.06 करोड़ रुपये रहा था।