Credit Cards

Suraj Estate Developers IPO: 18 दिसंबर को खुलने जा रहा है ₹400 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड की डिटेल आई सामने

सूरज एस्टेट का मालिकाना हक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस और परिवार के पास है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 32.06 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.1 प्रतिशत बढ़कर 305.7 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर कुल 568.83 करोड़ रुपये बकाया है

अपडेटेड Dec 25, 2023 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम ज्यादा रहने पर सब्सक्रिप्शन बेहतर और लिस्टिंग प्राइस ज्यादा रहने की संभावना होती है।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 340-360 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया है। यह इश्यू 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक 15 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। Suraj Estate Developers अपने पब्लिक इश्यू में केवल 1.11 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी अपने IPO से 400 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईटीआई कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

Suraj Estate Developers, साउथ सेंट्रल मुंबई में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी तैयार करती है। कंपनी अपने IPO से मिली रकम में से 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन चुकाने और 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मुंबई में जमीन के अधिग्रहण में करेगी। वहीं बाकी रकम को दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखा जाएगा। कंपनी ने भूमि अधिग्रहण के लिए रखी गई पूरी राशि को FY24-FY25 के दौरान इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर कुल 568.83 करोड़ रुपये बकाया है।

Muthoot Microfin IPO: प्राइस बैंड हो गया सेट, 18 दिसंबर को खुलेगा ₹960 करोड़ का इश्यू


रिजर्व हिस्से की डिटेल

कंपनी ने IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। इश्यू में 41 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। सूरज एस्टेट का मालिकाना हक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस और परिवार के पास है। IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 74.95% रह जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।