कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में हरियाली दिखी। निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एक्सिस बैंक, अशोक लीलैंड, टोरेंट फार्मा, सिटी यूनियन बैंक, एमएंडएम, टाटा केमिकल्स, इंडिया सीमेंट्स एफएंडओ गेनर्स नजर आये। वहीं निफ्टी लूजर्स में डिवीज लैब, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा नजर आये। ऐसे बाजार में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने ग्रासिम पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने दीपक नाइट्राइट में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने अशोक लीलैंड पर दांव लगाया। जबकि प्रकाश दीवान ने यश पेपर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Grasim
सच्चितानंद उत्तेकर ने Grasim के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 61.05 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 96 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
आशीष बहेती ने Deepak Nitrite पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Deepak Nitrite में 2117 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2160 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2095 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Ashok Leyland
मानस जायसवाल ने Ashok Leyland पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Ashok Leyland में 148 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 152 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 146 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Yash Papers
प्रकाश दीवान ने मिडकैप सेगमेंट से Yash Papers का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Yash Papers के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 113.60 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )