Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: एसबीआई लाइफ, इन्फो एज, वेदांता-HZL, आयशर मोटर्स, एजिस लॉजिस्टिक्स पर ब्रोकरेज ने खेला दांव

SBI LIFE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 1650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के मुताबिक सहारा लाइफ की पॉलिसीधारक से संबंधित संपत्तियों और देनदारियों का ट्रांसफर हो रहा है। यह विलय नहीं बल्कि संपत्ति और देनदारियों का हस्तांतरण है ऐसा भी कंपनी ने स्पष्ट किया है

अपडेटेड Jun 05, 2023 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
EICHER MOTORS पर जेपी मॉर्गन ने आयशर मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,620 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज SBI लाइफ का स्टॉक फोकस में रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि SBI लाइफ ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण किया है। इतना ही नहीं IRDAI ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इसकी वजह से ये स्टॉक ब्रोकर्स की रडार पर भी आ गया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं इंफो एज, वेदांता एचजेडएल, आयशर मोटर्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, जैसे स्टॉक्स पर भी ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। इंफो एज यानी कि नौकरी पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    MORGAN STANLEY ON SBI LIFE

    मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई लाइफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 1650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सहारा लाइफ की पॉलिसीधारक से संबंधित संपत्तियों और देनदारियों का हस्तांतरण हो रहा है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह विलय नहीं बल्कि संपत्ति और देनदारियों का हस्तांतरण है। ये कंपनी की बैलेंसशीट के 0.5% से कम होना चाहिए।

    MACQUARIE ON INFO EDGE


    मैक्वायरी ने इंफो एज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि निवेशकों नौकरी को पसंद करना जारी रखने के साथ अन्य विकल्प भी खोजने चाहिए। धीमी ग्रोथ के चलते कंपनी अंडरपरफॉर्म कर रही है। कंपनी को मैक्वेरी की एशिया मार्की सेल लिस्ट जोड़ा गया है। इसमें 5% बुल-केस अपसाइड बनाम 50% बियर-केस डाउनसाइड नजर आ रहा है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    JP MORGAN ON VEDNATA-HZL

    जेपी मॉर्गन ने VEDNATA-HZL पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 350 रुपये/प्रति शेयर से घटाकर 280 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि वे Hind Zinc पर अंडरवेट बने हुए हैं। जिंक की घटी हुई कीमतों से अर्निंग प्रेसर बढ़ेगा। जिसकी वजह से इन्होंने FY24/25 के लिए EPS में 23% की कटौती की है।

    JP MORGAN ON EICHER MOTORS

    जेपी मॉर्गन ने आयशर मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,620 रुपये तय किया है। कंपनी डिमांड पर आशावादी बनी है। हंटर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसको खरीदने वाले खरीदार में 35% लोग 25 साल से कम उम्र के हैं।

    UBS ON AEGIS LOGISTICS

    यूबीएस ने एजिल लॉजिस्टिक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 480 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका मीडियम-लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक पहले की तरह बना हुआ है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।