Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

MANKIND PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उन्होंने इस स्टॉक में कमजोरी का संकेत देते हुए कहा कि कंपनी की दवाएं FDC की बैन लिस्ट में शामिल हैं। 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर सरकार ने रोक लगाई है। सरकार ने जनहित में इन दवाओं को बनाने, बेचने और सप्लाई करने पर रोक लगाई है

अपडेटेड Jun 05, 2023 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
ICICI BANK पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बैंक के शेयर में बेहतर ग्लोबल संकेतों की वजह से तेजी दिख सकती है

कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव $78 के करीब पहुंचा। ब्रेंट का भाव 3 दिनों में करीब 5.50% चढ़ा है। कच्चे तेल के भाव को देखते हुए आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। उनके एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ICICI BANK और MANKIND PHARMA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। जानते हैं दोनों एक्सपर्ट्स ने आज कौन-कौन से स्टॉक्स सुझाये हैं-

आशीष वर्मा की टीम

1. ICICI BANK (Green)

बेहतर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान है


2. HDFC BANK (Green)

बेहतर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान है

3. NTPC (Green)

ग्रीन एनर्जी ने इंडियन ऑयल के साथ नई JV की शुरुआत की। इंडियन ऑयल NTPC ग्रीन एनर्जी के नाम से नई JV शुरु की है। JV में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 के अनुपात में होगी

4. WONDERLA HOLIDAYS (Green)

तमिलनाडु सरकार ने LBT (लोकल बॉडी टैक्स) में 10% की छूट दी। अगले 10 साल के लिए LBT में 10% की छूट दी

5. MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS (Green)

MIPCL (महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क चेन्नई लिमिटेड) का कहना है कि OMRON हेल्थकेयर 2025 तक ब्लड प्रेशर मॉनिटर बनाएगी

6. RAMCO SYSTEMS (Green)

कंपनी ने कतर में अपनी नई सब्सिडियरी की शुरुआत का ऐलान किया

7. LUPIN (Green)

US में Darunavir टैबलेट 600mg और 800mg लॉन्च किया। टैबलेट का इस्तेमाल HIV के इलाज में किया जाता है। US में दवा की $30.8 करोड़ सालाना बिक्री का अनुमान है

8. BIOCON (Green)

कंपनी की बंगलुरु यूनिट को USFDA से क्लीन चिट मिली। 2 जून को प्लांट की जांच हुई थी

9. ZYDUS LIFESCIENCES (Green)

कंपनी की अहमदाबाद यूनिट को USFDA से क्लीन चिट मिली। प्लांट की जांच 30 मई से 2 जून के बीच हुई थी। यूनिट से एनिमल ड्रग्स का उत्पादन होता है

10. INDOCO REMEDIES (Red)

US FDA ने कंपनी की गोवा फैसिलिटी में चार आपत्तियां बताई हैं। US FDA ने कंपनी की गोवा फैसिलिटी को OAI (ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटर) के अंतर्गत बताया। फैसिलिटी की जांच 20 से 28 फरवरी के बीच हुई थी

वित्त वर्ष 2024 में आईपीओ के जरिए 50000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद, आम चुनाव के पहले बाजार रहेगा वोलेटाइल

नीरज वाजपेयी की टीम

1-MANKIND PHARMA (Red)

FDC की बैन लिस्ट में कंपनी की दवाएं शामिल हैं। सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई है। सरकार ने जनहित में निर्माण, बिक्री और सप्लाई पर रोक लगाई है

2-GLENMARK (Red)

FDC की बैन लिस्ट में कंपनी की दवाएं शामिल हैं। सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई है। सरकार ने जनहित में निर्माण, बिक्री और सप्लाई पर रोक लगाई है

3-HERO MOTO (Green)

कंपनी ने 100cc की नई मोटरसाइकिल 'HF ड्यूलक्स' लॉन्च की। 'HF ड्यूलक्स' का किक वेरिएंट 60,760 रुपये में मिलेगा। 66,408 रुपये में 'HF ड्यूलक्स' का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट मिलेगा

4-MINDA CORP (Green)

बोर्ड की सिक्योरिटीज के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी

5-TRIVENI ENGG (Green)

चीनी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में $25 के पार निकला। इंटरनेशनल मार्केट में 1 साल में 28% तक दाम चढ़े

6-DHAMPUR SUGAR (Green)

चीनी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में $25 के पार निकला। इंटरनेशनल मार्केट में 1 साल में 28% तक दाम चढ़े

7-GREENPLY IND (Green)

बोर्ड ने म्यांमार की सब्सिडियरी को बंद करने की मंजूरी दी

8- M&M FINANCIAL (Green)

मॉर्गन स्टेनली की शेयर पर इक्वल वेट रेटिंग है। इसका लक्ष्य 310 रुपये/शेयर तय किया है

9-INFO EDGE (Red)

मैक्वायरी की शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये/शेयर तय किया है

10-VEDANTA (Red)

JPMorgan ने रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 350 रुपये से घटाकर 280 रुपये तय किया है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।