Get App

आप ग्रे मार्केट में कीमतों में उछाल को देख NSE, HDB Financial के शेयरों में इनवेस्ट करने जा रहे हैं? पहले ये बातें जान लीजिए

एनएसई, हीरो फिनकॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल के अनलिस्टेडट शेयरों की कीमतों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। पिछले महीने एनएसई के अनलिस्टेड शेयर की कीमत 2, 300 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 4:42 PM
आप ग्रे मार्केट में कीमतों में उछाल को देख NSE, HDB Financial के शेयरों में इनवेस्ट करने जा रहे हैं? पहले ये बातें जान लीजिए
एनएसई, हीरो फिनकॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल के अनलिस्टेडट शेयरों की कीमतों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। पिछले महीने एनएसई के अनलिस्टेड शेयर की कीमत 2, 300 रुपये की रिकॉर्ड ऊं

आईपीओ मार्केट में कुछ महीनों की सुस्ती के बाद रौनक लौटी है। बीते कुछ हफ्तों में कई बड़ी और एसएमई कंपनियों के आए। इससे ग्रे मार्केट में भी हलचल बढ़ी है। एनएसई, हीरो फिनकॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल के अनलिस्टेडट शेयरों की कीमतों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। पिछले महीने एनएसई के अनलिस्टेड शेयर की कीमत 2, 300 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। हीरो फिनकॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल के शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि तीनों कंपनियों के संभावित आईपीओ को लेकर हलचल बढ़ी है।

ग्रे मार्केट की कीमतों से स्टॉक्स के लिस्टिंग गेंस का अंदाजा मिल जाता है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट (Grey Market) में अनलिस्टेड शेयरों की कीमतें बढ़ने का मतलब है कि रिटेल इनवेस्टर्स की नजरें इनके आईपीओ पर हैं। वेल्थ विजडम इंडिया के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा पटवारी ने कहा कि लिस्टिंग पर मुनाफा कमाने के लिए इनवेस्टर्स ग्रे मार्केट में शेयरों में निवेश कर रहे हैं। अनलिस्टेड शेयरों की कीमतों के ट्रेंड से उस शेयर की डिमांड और सप्लाई की स्थिति और सेंटीमेंट का पता चलता है।

NSE के शेयरों की कीमतें 2,300 रुपये की रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गई हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें