आईपीओ मार्केट में कुछ महीनों की सुस्ती के बाद रौनक लौटी है। बीते कुछ हफ्तों में कई बड़ी और एसएमई कंपनियों के आए। इससे ग्रे मार्केट में भी हलचल बढ़ी है। एनएसई, हीरो फिनकॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल के अनलिस्टेडट शेयरों की कीमतों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। पिछले महीने एनएसई के अनलिस्टेड शेयर की कीमत 2, 300 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। हीरो फिनकॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल के शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि तीनों कंपनियों के संभावित आईपीओ को लेकर हलचल बढ़ी है।
