शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। देश के चार सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोकर्स – Groww, Zerodha, Angel One और Upstox – ने मई 2025 में मिलाकर 2.7 लाख एक्टिव क्लाइंट्स गंवा दिए। इससे पहले अप्रैल में भी इन ब्रोकर्स ने कुल 2.05 लाख ग्राहक खोए थे। इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष यानी मार्च 2025 से अब तक इन चारों ब्रोकर्स के कुल 4.7 लाख से अधिक ग्राहक कम हो चुके हैं। यह आंकड़ा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ताजा फाइलिंग्स से सामने आया है।