Gujarat Fluorochem Shares: गुजरात फ्लोरोकेम के शेयर एक हादसे के चलते करीब 5 फीसदी टूट गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जिसने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर शुरुआती कारोबार में ही निगेटिव जोन में खुले और 6.64 फीसदी टूटकर 4104.30 रुपये पर आ गए। इस गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 32,08,71,85,000 रुपये घट गया यानी निवेशकों की पूंजी 3208.72 करोड़ रुपये घट गई। आज बीएसई पर यह 6.31 फीसदी की गिरावट के साथ 4118.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 45,246.12 करोड़ रुपये है।