HAL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने गुरुवार 21 अगस्त को केंद्र सरकार से 62,000 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर मिलने की आधिकारिक पुष्टि की। कंपनी ने बताया कि उसे भारतीय वायुसेना के लिए 97 एलसीए Mk-1A (हल्के लड़ाकू विमानों) के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। इस बयान के बाद कंपनी के शेयरों ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में आ गए।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर गुरुवार 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 4,446.40 रुपये के भाव पर, लेकिन बाद में रिकवर करते हुए 4,498.80 रुपये तक चढ़ गया।
HAL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि रक्षा मंत्रालय के जरिए 19 अगस्त, 2025 को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने 97 एलसीए Mk-1A फाइटर जेट्स और संबंधित उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह ऑर्डर भारतीय वायुसेना के लिए कंपनी को दिया गया है।"
यह मेगा डील भारत की वायुशक्ति को मजबूती देने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। LCA Mk-1A, देश में विकसित लड़ाकू विमान तेजस का एडवांस्ड वर्जन है। इसका भारतीय वायुसेना के पुराने MiG-21 फ्लीट को रिप्लेस करने के लिए बनाया जा रहा है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को LCA Mk-1A के लिए मिला यह दूसरा बड़ा ऑर्डर है। इससे पहले फरवरी 2021 में HAL को इन विमानों के लिए पहले चरण का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था। बताया जा रहा है इन लड़ाकू विमानों की इंजन सप्लाई में आई दिक्कतें अब दूर हो चुकी हैं। इसके चलते अब इन विमानों की डिलीवरी का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद जताई है, जिसमें शुरुआती तौर पर 6 लड़ाकू विमान सौंपे जाएंगे।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर पर अपनी ‘न्यूट्रल’ की रेटिंग बनाए रखी है और शेयर का टारगेट प्राइस 4,900 रुपये प्रति शेयर तय किया है। UBS का मानना है कि दूसरा ऑर्डर मिलने से कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है और आने वाले सालों में उत्पादन क्षमता में तेजी आएगी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।