HAL Share price : बैकफुट पर बुल्स लेकिन, HAL के शेयरों ने भरी जोरदार उड़ान, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

HAL Stock price : CLSA ने इस स्टॉक को OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 4662 रुपए प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। CLSA का कहना है कि कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। मोदी सरकार का डिफेंस में मेक इन इंडिया पर जोर है। FY25 की ऑर्डर बुक में LCH का 53 फीसदी योगदान है। ग्लोबल कंपनियों के मुकाबले HAL के वैल्युएशन सस्ते हैं

अपडेटेड Apr 01, 2025 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
HAL share price : JPMORGAN ने HAL को OVERWEIGHT रेटिंग देते हुए 4958 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है

HAL Stock price : आज बुल्स बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। तेज गिरावट के साथ बाजार दिन के निचले स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरकर 23,200 के पास पहुंच गया है। निफ्टी बैंक भी 1.5 फीसदी नीचे कारोबर कर है। मिडकैप-स्मॉलकैप में थोड़ी कम बिकवाली है। हालांकि दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी लुढ़के हैं। रक्षा मंत्रालय से अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद HAL में अच्छी तेजी है। यह शेयर आज इंट्राडे में करीब 7 फीसदी भागा है। ब्रोकर्स भी इस शेयर पर बुलिश हैं। ब्रोकर्स की क्या है राय बताने के लिए जुड़ रही श्रेया ठाकुर

HAL पर ब्रोकर्स की राय

ब्रोकर्स भी HAL पर बुलिश हैं। UBS ने इस स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए टारगेट बढ़ा कर 5,440 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर के लिए ऑर्डर मिला कंपनी के लिए एक बड़ा पॉजिटिव है। LCA मार्क1A तेजस की डिलीवरी से अर्निंग को बूस्ट मिलेगा। सरकार डिफेंस पर लगातार खर्च बढ़ा रही है। LCH के ऑर्डर से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।


वहीं, CLSA ने इस स्टॉक को OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 4662 रुपए प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। CLSA का कहना है कि कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। मोदी सरकार का डिफेंस में मेक इन इंडिया पर जोर है। FY25 की ऑर्डर बुक में LCH का 53 फीसदी योगदान है। ग्लोबल कंपनियों के मुकाबले HAL के वैल्युएशन सस्ते हैं। कंपनी की ऑर्डर पाइपलाइन काफी मजबूत है।

Stock picks : स्टील शेयरों में मिलेगा अल्फा रिटर्न, सीमेंट और NBFC शेयर भी भरेंगे उड़ान - पराग ठक्कर

JPMORGAN ने HAL को OVERWEIGHT रेटिंग देते हुए 4958 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को 9MFY25 में 56000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले थे। FY25 में 1.2 लाख करोड़ रुपए के ऑर्डर का अनुमान है। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 1.9 लाख करोड़ रुपए संभव है। हाल की तेजी के बाद भी शेयर के वैल्युएशन आकर्षक हो गए हैं। शेयर FY26 EPS के 33x के PE मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं यह FY27 EPS के 29x के PE मल्टीपल नजर आ रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।