Stock picks : स्टील शेयरों में मिलेगा अल्फा रिटर्न, सीमेंट और NBFC शेयर भी भरेंगे उड़ान - पराग ठक्कर

Market trend: पराग ठक्कर ने कहा कि उनका फोकस डोमेस्टिक सिक्लिकल शेयरों है। ये शेयर अच्छे लग रहे हैं। ऑटो, सीमेंट और स्टील सेक्टर काफी अच्छे लग रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि टेलीकॉम एनुअल एन्युइटी वाला सेक्टर है। इस सेक्टर में भारतीय एयरटेल एक अच्छा दांव है। पराग ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में रिलायंस भी शामिल है

अपडेटेड Apr 01, 2025 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
पराग ने यह भी बताया कि हाल में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में बजाज फिनसर्व, आदित्य बिड़ला कैपिटल, पिरामल एंटरप्राइज और आधार हाउसिंग जैसे एनबीएफसी शेयर जोड़े हैं

Hot picks: कमजोर शुरूआत के बाद बुल्स वापसी करने की कोशिश में दिख रहे हैं। निफ्टी नीचे से करीब 200 अंक सुधरा है। मिडकैप शेयरों में अच्छा जोश दिख रहा है। अमेरिका में मंदी की आशंका से IT शेयरों पर दबाव है। IT इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी नीचे है। इंफोसिस और TCS 2-2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। परसिस्टेंट, कोफोर्ज जैसे मिडकैप IT भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब एक फीसदी टूटा है। हालांकि ऑटो सेक्टर रफ्तार दिखा रहा है। ऐसे में बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए फोर्ट कैपिटल (Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि ट्रंप के चलते इस समय घरेलू इकोनॉमी पर आधारित शेयर ज्यादा अच्छे लग रहे हैं।

वोडाफोन से जुड़ी अच्छी खबर के बीच आज टेलीकॉम शेयरों में अच्छी तेजी आई है। इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में पराग ठक्कर ने कहा कि उनका फोकस इस समय टेलीकॉम पर नहीं है। बल्कि उनको डोमेस्टिक सिक्लिकल शेयर इस समय अच्छे लग रहे हैं। ऑटो, सीमेंट और स्टील सेक्टर काफी अच्छे लग रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि टेलीकॉम एनुअल एन्युइटी वाला सेक्टर है। इस सेक्टर में भारती एयरटेल एक अच्छा दांव है। पराग ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में रिलायंस भी शामिल है। लेकिन उनका मानना है कि ट्रंप टैरिफ के चलते ग्लोबल बाजार में आए उथलपुथल को देखते हुए निवेशकों को एन्युइटी कैश फ्लो और डोमेस्टिक बिजनेस पर निर्भर शेयरों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

पराग ने आगे बताया की उनको डोमेस्टिक सिक्लिकल शेयरों पर ज्यादा भरोसा है। इस सेक्टर के तमाम शेयर अपना बॉटम बना चुके हैं। अब यहां से इनमें तेजी आने की संभावना है। इस नजरिए से सीमेंट और स्टील शेयर काफी अच्छे दिख रहे है। पराग ने बताया कि उनको पोर्टफोलियो में टाटा स्टील, जेएसडब्लूय स्टील और जिंदल स्टील और पावर शामिल हैं। पराग स्टील सेक्टर पर काफी ज्यादा बुलिश हैं। उनका कहना है कि स्टील की डिमांड भी काफी अच्छी है। इसके अलावा 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी के चलते भी इस सेक्टर को फायदा होगा। आगे स्टील कंपनियों के नतीजे भी अच्छे रहने की उम्मीद है। किसी गिरावट में स्टील और एनबीसीएफसी शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी।


डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए पराग ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में HAL शामिल है। HAL की ऑर्डरबुक शानदार है। हालांकि इस महीने इस शेयर में 40 फीसदी तक तेजी आ चुकी है। लेकिन यहां से भी इस शेयर में और बढ़त आ सकती है। बैंक और एनबीएफसी शेयरों पर बात करते हुए पराग ने कहा कि उनके पोर्ट फोलियो में फेडरल बैंक शामिल है जिसका गोल्ड लोन एक्सपोजर काफी ज्यादा है। इसके अलावा मुथ्थुट भी पोर्टफोलियो में हैं।

Vi share price : वोडाफोन आइडिया सफेदे के पेड़ जैसा , जितना पानी दो उतना कम, स्टॉक से रहें दूर- अनुज सिंघल

पराग ने यह भी बताया कि हाल में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में बजाज फिनसर्व, आदित्य बिड़ला कैपिटल, पिरामल एंटरप्राइज और आधार हाउसिंग जैसे एनबीएफसी शेयर जोड़े हैं। आगे हमें रेट होता दिखेगा जिसका फायदा इन शेयरों को होगा। आटो कंपोनेंट में मिंडा कॉर्प भी पराग के पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है। इस कंपनी में प्रोमोटरों ने 420 करोड़ रुपए डालने का ऐलान किया है। ध्यान रखें की ये शेयर 2-3 साल के निवेश नजरिए से लिए गए हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।