HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। डिफेंस मिनिस्ट्री ने इसके साथ दो कॉन्ट्रैक्ट किए हैं जिसने शेयरों की चमक बढ़ाई है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज तो पहले ही इस स्टॉक पर फिदा है। अब डिफेंस मिनिस्ट्री से 62700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने पर शेयरों को और सपोर्ट मिल गया। आज बीएसई पर यह 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 4221.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.59 फीसदी उछलकर 4492.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
कैसा ऑर्डर मिला है HAL को?
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 28 मार्च को एचएएल के साथ दो कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए। ये कॉन्ट्रैक्ट्स 62,700 करोड़ रुपये के हैं जिसके तहत 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स (LCH) प्रचंड की ट्रेनिंग और अन्य सहयोगी इक्विपमेंट के साथ सप्लाई करना है। पहला कॉन्ट्रैक्ट इंडियन एयरफोर्स को 66 एलसीएच और दूसरा कॉन्ट्रैक्ट इंडियन आर्मी को 90 एलसीएच की सप्लाई से जुड़ा है। इनकी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट के तीसरे साल से शुरू होगी और अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी। एलसीएच देश का पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर है, जो 5000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। एचएएल जो हेलीकॉप्टर सप्लाई करेगी, उसमें 65% से अधिक की सामग्री स्वदेशी रखने की योजना है। इसमें 250 से अधिक घरेलू कंपनियां को फायदा मिलेगा, जिनमें अधिकतर एमएसएमई होंगी और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से 8,500 से अधिक नौकरियों के अवसर तैयार होंगे।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे क्या है रुझान?
एचएएल के शेयर पिछले साल 9 जुलाई 2024 को 5675.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। इस हाई से 8 महीने में यह 46 फीसदी से अधिक टूटकर 3 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर 3045.95 रुपये पर आ गया। इसके बाद शेयरों की रिकवरी शुरू हुई और यह करीब 45 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह 22 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने 26 मार्च को इसकी रेटिंग अपग्रेड कर ऐड से खरीदारी कर दी और टारगेट प्राइस भी 4,065 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।