किस भाव तक रिकवर होगा HAL का शेयर? मोतीलाल ओसवाल ने भी शुरू की कवरेज

HAL Outlook: दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर एक साल के हाई से 46 फीसदी से अधिक नीचे आ गए थे। शेयरों में अच्छी रिकवरी के बाद अभी और रिकवरी की उम्मीद दिख रही है। अब तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इस पर बुलिश रुझान दिखाया है और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक HAL का ऑर्डर बुक 1.8 लाख करोड़ रुपये का है। इसके अलावा अगले कुछ वर्षों में इसे 6 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिलने की गुंजाइश है।

HAL Outlook: दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर एक साल के हाई से 46 फीसदी से अधिक नीचे आ गए थे। शेयरों में अच्छी रिकवरी के बाद अभी और रिकवरी की उम्मीद दिख रही है। अब तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इस पर बुलिश रुझान दिखाया है और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। शुक्रवार 11 अप्रैल को बीएसई पर यह 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 4104.90 रुपये के भाव (HAL Share Price) पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 24 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकता है।

HAL में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक एचएएल का ऑर्डर बुक 1.8 लाख करोड़ रुपये का है। इसके अलावा अगले कुछ वर्षों में इसे 6 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिलने की गुंजाइश है। साथ ही कंपनी अब लाइसेंस्ड मॉडल से स्वदेशी मॉडल की तरफ बढ़ रही है और यह तेजस एमके1, तेजस एमके1ए, सु-30 अपग्रेड, डॉर्नियर-25 और लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि इन प्रोजेक्ट्स से कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग रेवेन्यू ग्रोथ को तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-27 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 29 फीसदी, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 33 फीसदी और नेट प्रॉफिट 29 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 5100 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स के शेयर पिछले साल 9 जुलाई 2024 को 5675.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 8 महीने में यह 46 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 3 मार्च 2025 को 3045.95 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 35 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है।

खरीद ली  30 साल पुरानी कंपनी, अब NSE पर लिस्टेड इस स्टॉक में बड़े हलचल के आसार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 14, 2025 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।