Credit Cards

HAL Shares: जून तिमाही में एचएएल का गिरा मुनाफा, बेच दें शेयर या बचा है दम? 6 ब्रोकरेज फर्मों से समझें स्ट्रैटेजी

HAL Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस बरकरार भी रखा है। जानिए नतीजों को लेकर एनालिस्टस का क्या कहना है और इसके शेयर किस ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं यानी टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
HAL Shares: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सरकारी डिफेंस कंपनी एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

HAL Shares: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सरकारी डिफेंस कंपनी एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एक कारोबारी दिन पहले कंपनी ने इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। जून तिमाही में एचएएल का मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में उछाल रही यानी कि कंपनी के लिए नतीजे मिले-जुले रहे। नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और 12 अगस्त को बीएसई पर यह 0.91% की गिरावट के साथ ₹4405.80 पर बंद हुआ था।

एचएएल को कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे खरीदारी, 3 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹3045.95 पर था जिससे 2 महीने में यह 69.60% उछलकर 16 मई 2025 को एक साल के हाई ₹5166.00 पर पहुंच गया।

HAL पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान


Motilal Oswal

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद टारगेट प्राइस को ₹5,750 से बढ़ाकर ₹5,800 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि तेजस एमके1ए एयरक्राफ्ट ऑर्डर्स के लिए जीई से इंजन की सप्लाई बढ़ती है तो आने वाली तिमाहियों में डिलीवरी में भी तेजी आएगी। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग के मजबूत ऑर्डरबुक से भी एग्जीक्यूशन ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। चूंकि इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे हैं जिसके चलते मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वैल्यूएशन काफी आकर्षक हो गया है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि तेजस विमानों की डिलीवरी और 97 तेजस-एमके1ए के ऑर्डर को अंतिम रूप देने से इसे अच्छा सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस वित्त वर्ष आठ विमानों की डिलीवरी और वित्तीय वर्ष 2027 से 16 विमानों की डिलीवरी का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू सालाना 24% और शुद्ध मुनाफा 17% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ सकता है।

Nomura

नोमुरा ने भी एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹6100 फिक्स किया है जो इसके शेयरों के लिए सबसे अधिक है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सभी प्रोजेक्ट्स के लिए एग्जीक्यूशन टाइमलाइन या तो समय पर हैं या शेड्यूल से आगे हैं और एग्जीक्यूशन एस्टीमेट को लेकर डाउनसाइड रिस्क काफी कम है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-28 के बीच कंपनी का मुनाफा सालाना 24% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ सकता है।

Morgan Stanley

मॉर्गन स्टैनले की बात करें तो एचएएल के शेयरों को इसने ₹5092 के टारगेट प्राइस के साथ इक्वलवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मजबूत ऑर्डर मोमेंटम और तेज स्पीड से उसे निपटाने के चलते एचएएल की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

CLSA

सीएलएसए ने एचएएल को ₹5436 के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस साल कंपनी लड़ाकू विमानों के लिए बड़ा ऑर्डर मिल सकता है और जीई इंजन की डील इसे सपोर्ट करेगी। हालांकि ऐरोस्पेस प्रोग्राम के पीपीपी मोड पर शिफ्ट होने और इसके हाई मार्जिन पर बने रहने से जुड़ा रिस्क भी है।

JPMorgan

जेपीमॉर्गन ने एचएएल की ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹6,105 पर फिक्स किया है।

UBS

यूबीएस ने एचएएल की न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को घटाकर ₹4900 कर दिया है। यूबीएस का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में एचएएल की तुलना में इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स अधिक पसंद है।

HAL Q1 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा गिरा, पर रेवेन्यू में उछाल; ग्रोथ गाइडेंस बरकरार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।