HAL Q1 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा गिरा, पर रेवेन्यू में उछाल; ग्रोथ गाइडेंस बरकरार

HAL Q1 Results: जून तिमाही में HAL का रेवेन्यू बढ़ा है, लेकिन मुनाफे गिरावट देखने को मिली है। EBITDA और मार्जिन में सुधार दिखा है। मैनेजमेंट ने FY26 के लिए ग्रोथ गाइडेंस और ऑर्डर बुक टारगेट बरकरार रखा। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
HAL के शेयर मंगलवार को 0.56% की गिरावट के साथ 4,420.00 रुपये पर बंद हुए।

HAL Q1 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd - HAL) ने मंगलवार, 12 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर ₹4,819 करोड़ रहा।

यह CNBC-TV18 के पोल अनुमान ₹4,898 करोड़ से थोड़ा कम है। रेवेन्यू ग्रोथ ₹1.89 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक के एग्जीक्यूशन और रिपेयर एवं ओवरहाल (ROH) से बढ़े योगदान के कारण हुई।

मुनाफा गिरा, पर मार्जिन में सुधार


HAL का जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटकर ₹1,377 करोड़ रहा। हालांकि यह बाजार अनुमान ₹1,218 करोड़ से अधिक रहा।

तिमाही में EBITDA 30 प्रतिशत उछलकर ₹1,284 करोड़ पर पहुंचा, जो अनुमानित ₹1,114 करोड़ से अधिक है। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 26.7 प्रतिशत हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 22.8 प्रतिशत था। यह प्रदर्शन अनुमानित 11 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के उलट रहा।

FY26 गाइडेंस बरकरार

HAL ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹2.5 से ₹2.6 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक लक्ष्य, 8-10 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ, अगले तीन से चार वर्षों में 31 प्रतिशत एडजस्टेड EBITDA मार्जिन बनाए रखने और इस साल 12 LCA Mk1A विमान डिलीवर करने का टारगेट दोहराया है। मैनेजमेंट का कहना है कि डबल-डिजिट ग्रोथ अगले साल के बजाय इसी साल ही मुमकिन है।

HAL के शेयरों का हाल

HAL के शेयर मंगलवार को 0.56% की गिरावट के साथ 4,420.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 9.54% नीचे आया है। हालांकि, बीते 6 महीने में यह 22.98% बढ़ा है। इस सरकारी डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 2.95 लाख करोड़ रुपये है।

RVNL Q1 Results: सरकारी रेलवे कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू में बड़ी गिरावट, शेयर हुआ धड़ाम

HAL का बिजनेस क्या है?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एक सरकारी रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी है। यह मुख्य रूप से लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, ड्रोन, इंजन, एवियोनिक्स और एयरोस्पेस से जुड़ा बिजनेस करती है। यह उनकी डिजाइन से लेकर निर्माण, रखरखाव और मरम्मत करती है।

HAL भारतीय वायु सेना, नौसेना और सेना के साथ-साथ अन्य रक्षा संगठनों को सप्लाई करती है, और निर्यात के लिए भी विमान व उपकरण बनाती है। कंपनी का बिजनेस लाइसेंस्ड प्रोडक्शन (जैसे सुखोई, मिग), स्वदेशी डिज़ाइन (जैसे तेजस, ध्रुव हेलिकॉप्टर) और MRO (Maintenance, Repair, Overhaul) सेवाओं पर आधारित है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 12, 2025 7:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।