Happiest Minds Q1 Results: आईटी सेक्टर की कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयरों में आज 29 जुलाई को 5% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। नतीजों के बाद कंपनी का शेयर 5.83% तक उछलकर 636.65 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
हैप्पिएस्ट माइंड्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 68 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 34 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि रेवेन्यू में ग्रोथ सीमित रही और यह सालाना आधार पर सिर्फ 1 फीसदी बढ़कर 549.9 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन) जून तिमाही के दौरान 124 करोड़ रुपये रहा, जो इसके कुल इनकम का 21.4 फीसदी है। यह पिछली तिमाही के 19.3% के मुकाबले बेहतर है।
कंपनी के चेयरमैन और चीफ मेंटर अशोक सूटा ने बताया, “जून तिमाही में हमारी मजबूत शुरुआत दिखाती है कि क्लाइंट्स हम पर भरोसा कर रहे हैं और हमारी डिजिटल क्षमताएं असरदार साबित हो रही हैं। हम जेनरेटिव AI और डीप टेक्नोलॉजी की ताकत का इस्तेमाल करते हुए इनोवेशन और लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन में विश्वास रखते हैं। हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में डबल-डिजिट ग्रोथ को बनाए रखना है, और यह तिमाही उसी दिशा में मजबूत कदम है।”
कंपनी ने इस तिमाही में 17 नए क्लाइंट्स जोड़े, जिससे अब इसके कुल क्लाइंट्स की संख्या 285 हो गई है। नए क्लाइंट्स में एक ग्लोबल होम इम्प्रूवमेंट रिटेल चेन, एक मल्टीनेशनल लॉजिस्टिक्स कंपनी और एक अमेरिकी एयरपोर्ट शामिल हैं। कंपनी की एट्रिशन रेट (कर्मचारी छोड़ने की दर) जून तिमाही के अंत में 18.2% रही, जबकि इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 6,523 पर पहुंच गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।