Happiest Minds Shares: इस ब्लॉक डील ने की तगड़ी स्ट्राइक, 9% से अधिक टूट गए शेयर

Happiest Minds Share Price: एक ब्लॉक डील के चलते हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर धम्म से नीचे आ गए। शेयरों की रिकवरी भी कुछ खास नहीं हो पाई है। ब्लॉक डील के बाद यह 9 फीसदी से अधिक फिसल गया। जानिए इसके शेयरों को किसने बेचा है और इस आईटी कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है? कंपनी का आउटलुक कैसा है?

अपडेटेड Jun 25, 2024 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
Happiest Minds Share Price: आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर आज एक ब्लॉक डील के चलते धड़ाम से गिर गए।

Happiest Minds Share Price: आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर आज एक ब्लॉक डील के चलते धड़ाम से गिर गए। ब्लॉक डील के तहत इसके 1.27 करोड़ शेयरों यानी 8.3 फीसदी होल्डिंग का लेन-देन हुआ। इसने शेयरों पर भारी दबाव बनाया और शेयर धम्म से नीचे आ गए। शेयरों की रिकवरी भी कुछ खास नहीं हो पाई है। आज BSE पर यह 9.44 फीसदी की गिरावट के साथ 830.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.70 फीसदी टूटकर 828.10 रुपये के भाव तक फिसल गया था। पिछले साल 17 जुलाई 2023 को इसके शेयर 1,019.40 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इसके बाद 8 महीने में यह करीब 28 फीसदी फिसलकर 28 मार्च 2024 को 738.05 रुपये पर आ गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

किसने खरीदे और बेचे Happiest Minds के शेयर

ब्लॉक डील के तहत हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर किसने खरीदे और बेचे, इसका आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि 24 जून को सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि कंपनी के प्रमोटर और एग्जेक्यूटिव चेयरमैन अशोक शूटा (Ashok Soota) ने कंपनी ने 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील शुरू की है। यह डील करपीब 754 करोड़ रुपये की होनी थी। इसके लिए फ्लोर प्राइस 826 रुपये था। इस बिकवाली के बाद अशोक की बची होल्डिंग पर 6 महीने का लॉक इन पीरियड हो गया। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अशोक की कंपनी में 50.24 फीसदी हिस्सेदारी थी।


हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक की कैसी है सेहत

पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही हैप्पिएस्ट माइंट्स के लिए शानदार रही। मार्च 2024 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24.83 फीसदी उछलकर 71.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹377.98 करोड़ से 10.4 फीसदी उछलकर ₹417.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले महीने कंपनी ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2025 में इसका रेवेन्यू 35-40 फीसदी बढ़ सकता है।

ब्लॉक डील के बाद Alkem Lab के शेयरों ने लगाई छलांग, निकाल लें मुनाफा या अभी बने रहें?

Whirlpool of India Shares: प्रमोटर की बिकवाली के बाद से 40% चढ़े शेयर, लेकिन एक्सपर्ट को यह बात कर रही परेशान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।