ब्लॉक डील के बाद Alkem Lab के शेयरों ने लगाई छलांग, निकाल लें मुनाफा या अभी बने रहें?

Alkem Lab Share Price: फार्मा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज के शेयरों की आज ब्लॉक डील हुई। यह ब्लॉक डील मार्केट खुलने से पहले हुई और इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्लॉक डील के बाद मार्केट खुलने पर इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में हैं

अपडेटेड Jun 25, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही Alkem Lab के लिए शानदार रही। मार्च 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 313.6 फीसदी बढ़कर 293.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Alkem Lab Share Price: फार्मा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज के शेयरों की आज ब्लॉक डील हुई। यह ब्लॉक डील मार्केट खुलने से पहले हुई और इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्लॉक डील के बाद मार्केट खुलने पर इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में हैं। आज BSE पर 1.77 फीसदी की मजबूती के साथ 5099.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.77 फीसदी उछलकर 5250.30 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। ब्लॉक डील की बात करें तो यह 117.8 करोड़ रुपये की थी। इसके तहत 4956 रुपये के भाव पर 3.6 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ लेकिन शेयरों को किसने खरीदा-बेचा, इसका खुलासा नहीं हो पाया।

कुछ दिनों पहल भी हुई थी Alkem Lab में ब्लॉक डील

आज मार्केट खुलने से पहले एल्केम लैब के 3.6 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई। अभी कुछ दिनों पहले भी 18 जून को इसकी 1.7 फीसदी हिस्सेदारी यानी 20.4 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ था। यह लेन-देन 4962 रुपये के भाव पर हुआ था।


एल्केम लैब में पैसे लगाएं या नहीं?

पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही एल्केम लैब के लिए शानदार रही। मार्च 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 313.6 फीसदी बढ़कर 293.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसके मुनाफे की यह तगड़ी फीसदी उछाल मार्च 2023 तिमाही के कमजोर नतीजे यानी कमजोर आधार के चलते रही। इसके अलावा 120 करोड़ रुपये के टैक्स के खारिज होने के चलते भी मुनाफा बढ़ा। अगर यह टैक्स हटा दिया जाए तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 54 फीसदी बढ़ा।

अब ब्रोकरेज की बात करें तो मुनाफे में तेज उछाल के बावजूद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 30 मई को घटा दिया। जेफरीज ने सेल्स में दो फीसदी की गिरावट पर चिंता जताई है। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ का टारगेट फिक्स किया है जो ब्रोकरेज के अनुमान से कम है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी अंडरपरफॉर्म कॉल में कोई बदलाव नहीं किया और टारगेट प्राइस घटाकर 4470 रुपये से घटाकर 4200 रुपये कर दिया है।

Bandhan Bank News: सीईओ के रिटायरमेंट से पहले बोर्ड में नए सदस्य की एंट्री, RBI के पूर्व एंप्लॉयी को मिली जगह

Hindustan Copper की दो माइन्स पर हिंडालको और अदाणी एंटरप्राइजेज की नजर, ये कंपनियां भी हैं लाइन में

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।