Bandhan Bank News: निजी सेक्टर में बंधन बैंक के सीईओ चंद्र शेखर घोष रिटायर होने वाले हैं। उनके रिटायरमेंट से पहले केंद्रीय बैंक RBI ने इसके बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। आरबीआई ने अपने पूर्व चीफ जनरल मैनेजर अरुण कुमार सिंह को बंधन बैंक के बोर्ड में एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 24 जून 2024 से शुरू हो गया और वह 23 जून 2025 तक पद पर बने रहेंगे यानी कि उन्हें एक साल का कार्यकाल मिला है। बंधन बैंक ने यह खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में किया है।
Bandhan Bank के सीईओ का कार्यकाल हो रहा खत्म
आरबीआई ने अरुण कुमार सिंह की बोर्ड में नियुक्त ऐसे समय में की है, जब बैंक के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष रिटायर होने वाले हैं। अप्रैल में बैंक ने कहा था कि चंद्र शेखर का कार्यकाल 9 जुलाई 2024 को समाप्रत होने वाला है। इसके बाद वह बंधन ग्रुप में बड़ी रणनीतिक भूमिका में आएंगे। अभी बैंक नए सीईओ की तलाश में है और इस काम का जिम्मा रिक्रूटमेंट फर्म एगोन जेहंडर (Egon Zehnder) को सौंपा गया है।
अरुण के पास RBI में 36 साल काम का अनुभव
अब अरुण कुमार सिंह की बात करें तो उनके पास आरबीआई में काम करने का 36 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने गैर बैंकों और बैंकों की निगरानी और नियमन के, फाइनेंशियल इनक्लूजन और मॉनीटरी पॉलिसी को लेकर काम किए हैं। उन्होंने बैंकों और नॉन-बैंकों के खिलाफ एन्फोर्समेंट एक्शंस, आईटी, सरकारी बैंकिंग इत्यादि जैसे डिपार्टमेंट भी काम किया है। इसके अलावा वह पांच बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग एंटिटीज के बोर्ड में आरबीआई की तरफ से डायरेक्टर के तौर पर नॉमिनेट भी हो चुके हैं। वह राजस्थान सरकार में तीन साल तक रीजननल डायरेक्टर भी रह चुके हैं।