Hariom Pipe IPO: हैदराबाद स्थिति Hariom Pipe Industries Ltd अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 144-153 रुपये प्रति शेयर तय की है। यह आईपीओ 30 मार्च को खुलकर 5 अप्रैल को बंद होगा। इस आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन 8 अप्रैल को होगा और आईपीओ में जिन लोगों को शेयर नहीं मिलते उनको पैसा का रिफंड मिलना 11 अप्रैल से शुरु होगा और इसकी लिस्टिंग बाजार में 13 अप्रैल को होगी।
इस आईपीओ में 85 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और इस आईपीओ के जरिए कंपनी की करीब 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कारोबार में विस्तार और वर्किंग कैपिटल की जरुरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
कंपनी की योजना तेलंगाना के संगारेड्डी में 51,943 टन प्रति वर्ष क्षमता के एक उत्पादन ईकाई लगाने की है। कंपनी अपनी माइल्ड स्टील पाइप मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादन क्षमता 84,000 मिलियन टन से बढ़ाकर 1,32,000 मिलियन टन करने की है। इसके लिए कंपनी 2 पाइप मिल स्थापित करेगी और इसके लिए कंपनी अपने फर्नेस की क्षमता 95,832 से बढ़कर 1,04,232 mtpa करेगी।
बतातें चलें की Hariom एमएस पाइप्स और स्केफ्लोडिंग बनाने वाली एक लीडिंग कंपनी है। इसके अलावा कंपनी एचआर स्ट्रीप्स , MS billets, और sponge iroN भी बनाती है।
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की कुल इनकम 254.82 करोड़ रुपये थी। जो कि वित्त वर्ष 2020 में 161.15 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 15.13 करोड़ रुपये था जो कि वित्त वर्ष 2020 में 7.90 करोड़ रुपये था।