ANGEL ONE के Sameet Chavan
ANGEL ONE के Sameet Chavan
सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच पिछले सोमवार को बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। पिछले हफ्ते के सोमवार को शुरुआती हफ्ते को छोड़कर निफ्टी कारोबारी दिन के बाकी हिस्से मेंदबाव में रहा था। खरीदारी के अभाव में पिछले सोमवार को निफ्टी करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17100 के थोड़ा ऊपर बंद हुआ था। उसके बाद मंगलवार को बाजार में V-shaped रिकवरी आती दिखी और निफ्टी ने एक बार फिर 17300 का लेवल हासिल कर लिया था। लेकिन उसके अगले दिन यानी पिछले हफ्ते बुधवार से बाजार एक बार फिर हताशा के दौर में जाते दिखे और अंत में हफ्ते की समाप्ति करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17150 के थोड़ा ऊपर हुई।
पिछले कुछ हफ्तों से बाजार तूफानों से जुझता रहा है और मुश्किलों के बावजूद एक छोटी अवधि में ही 10 फीसदी की बढ़त दिखाने में सफल रहा है। ऐसे में बाजार में कुछ राहत की पहले से ही उम्मीद थी और इसके बारे में हमने अपने पिछले वीकली कमेंट्री में उल्लेख भी किया था।
ध्यान रखने की बात यह है कि जब कभी भी बाजार अपने अहम स्तरों के आसपास संघर्ष करता नजर आता है तो आम तौर पर दो तरह की स्थितियां देखने को मिलती है। पहली स्थिति यह है कि या तो बाजार में कुछ गिरावट होती है और दूसरी स्थिति में बाजार में एक तेज अपमूव देखने को मिलता। हालांकि अभी हम यह नहीं कह सकते है कि बाजार पूरी तरह से मुश्किलों से बाहर है। इसकी वजह यह है कि रूस और यूक्रेन का संकट अभी भी कायम है। इसलिए हमें बाजार में किसी भी एकाएक आने वाली गिरावट के लिए तैयार रहना चाहिए।
इसी तरह पिछले हफ्ते बाजार के व्यवहार को ऊपर बताई गई दूसरी स्थिति में जोड़ कर देखा जा सकता है। जिसको टेक्निकल तौर पर टाइम वाइस करेक्शन कहा जा सकता है। अब हमें नजर रखना है कि आगे बाजार की स्थिति क्या रहती है। अगर ग्लोबल बाजार में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो इस बात की उम्मीद है कि निफ्टी 17,000 – 16,900 के अहम लेवल पर टिके रहने में कामयाब रहेगा। इस हफ्ते की पहले आधे हिस्से में ही हमें बाजार की दिशा के बारे में संकेत मिल जाएगा। तब तक 17,350 – 17,450 पर निफ्टी के लिए इमीडिएट हरडल नजर आ रहा है ।
पिछले हफ्ते आईटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मेटल और कुछ फार्मा शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला लेकिन बैंकिंग शेयरों ने दबाव बनाया था। चूंकि बैंकिंग इंडेक्स अपने अहम सपोर्ट के नजदीक नजर आ रहा है ऐसे में हमें उम्मीद है कि यहां से हमें इनमें कुछ तेजी आती नजर आ सकती है। इसके अलावा पिछले हफ्ते ब्रॉडर मार्केट भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । उम्मीद है कि इस हफ्ते भी हमें इसमें अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह अच्छे रिटर्न के लिए मिड और स्म़ॉलकैप पर अपना फोकस बनाए रखें।
आज की 2 Buy कॉल जिनमें अगले हफ्ते तक हो सकती है जोरदार कमाई
Mindtree: Buy | LTP: Rs 4,281.35 | इस स्टॉक में 4,120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,450 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। अगले हफ्ते तक इस स्टॉक में 4 फीसदी का रिटर्न आसानी से देखने को मिल सकता है।
Godrej Properties: Buy | LTP: Rs 1,622.95 | इस स्टॉक में 1,574 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,710 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। अगले हफ्ते तक इस स्टॉक में 5.4 फीसदी का रिटर्न आसानी से देखने को मिल सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।