Hathway Cable के शेयरों में 3% का उछाल, Q2 में मजबूत नतीजों के बाद हो रही खरीदारी

Hathway Cable and Datacom का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28.4 फीसदी बढ़कर 25.8 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 512.7 करोड़ रुपये हो गया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3658.81 करोड़ रुपये हो गया है

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
हैथवे केबल एंड डेटाकॉम के शेयरों में आज 14 अक्टूबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Hathway Cable Share: केबल टेलीविजन डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हैथवे केबल एंड डेटाकॉम के शेयरों में आज 14 अक्टूबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ 20.67 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3658.81 करोड़ रुपये हो गया है।

Hathway Cable के तिमाही नतीजे

हैथवे केबल एंड डेटाकॉम का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28.4 फीसदी बढ़कर 25.8 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 512.7 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग लेवल पर इस अवधि के दौरान हैथवे केबल का EBITDA 4.4 फीसदी बढ़कर 86.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 17.1 फीसदी की तुलना में 16.8 फीसदी रहा।


केबल टेलीविजन सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू 344.01 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है। हालांकि, इसके ब्रॉडबैंड कारोबार का रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.43 फीसदी घटकर 151.09 करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि के दौरान सिक्योरिटीज में लेनदेन से हैथवे का रेवेन्यू 17.14 करोड़ रुपये रहा।

Hathway Cable का कारोबार

हैथवे केबल एंड डेटाकॉम भारत में सबसे बड़े मल्टीपल-सिस्टम ऑपरेटर (MSO) और केबल ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है। यह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी - हैथवे डिजिटल प्राइवेट के माध्यम से केबल टेलीविजन सर्विसेज प्रोवाइड करता है। हैथवे केबल के पास पूरे भारत में ISP लाइसेंस है और यह हाई-स्पीड केबल ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली पहली केबल टेलीविजन सर्विस प्रोवाइडर थी।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।