HCL Tech Share: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, आगे कितने उछाल की जताई उम्मीद

HCL Tech Share: शेयर को कवर करने वाले 47 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के स्तर पर स्थिर रहा

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्ट्स ने HCL Tech शेयर के लिए अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस लगभग बरकरार रखे हैं।

HCL Tech Stock Price: IT कंपनी एचसीएल टेक्नोलोजिज लिमिटेड का शेयर 14 अक्टूबर को फ्लैट नोट के साथ 1495.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत BSE पर पिछले बंद भाव से 2.6 प्रतिशत तक उछलकर 1534.65 रुपये के हाई तक गई। कंपनी ने एक दिन पहले सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी की परफॉरमेंस ने निवेशकों में फिर से भरोसा जगाया और शेयर खरीद बढ़ी। एनालिस्ट्स ने शेयर के लिए अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस लगभग बरकरार रखे हैं।

एचसीएल टेक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के स्तर 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। हालांकि तिमाही आधार पर यह 10.2 प्रतिशत बढ़ा। कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत बढ़कर 31,942 करोड़ रुपये हो गई। EBIT मार्जिन 17.4% रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी बेसिस पर रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को सालाना 3-5 प्रतिशत के दायरे में बरकरार रखा है। सर्विस रेवेन्यू के अनुमान को 3-5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4-5 प्रतिशत कर दिया है। वित्त वर्ष 2026 के लिए EBIT मार्जिन अनुमान को 17-18% पर बरकरार रखा है।

किस ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग


जेफरीज ने HCL Tech के शेयर पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस ₹1,730 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ और शानदार सौदों के साथ दूसरी तिमाही के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। एचसीएलटेक की इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज की मजबूती और एआई-बेस्ड रणनीति इसे बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में रखती है। जेफरीज ने कंपनी के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान में भी 1% की वृद्धि की है। वित्त वर्ष 26-28 में ईपीएस 9% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद जताई है।

नोमुरा ने भी शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दोहराते हुए ₹1,660 का टारगेट दिया है। वित्त वर्ष 27-28 में मार्जिन के सामान्य होने की उम्मीद जताई है। मॉर्गन स्टेनली ने ₹1,680 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'इक्वलवेट' रेटिंग दी है। सीएलएसए ने ₹1,660 के टारगेट के साथ अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। वित्त वर्ष 27 तक EBIT मार्जिन में 18-19% की वृद्धि का अनुमान जताया है।

Just Dial Share: Q2 में मुनाफा गिरने के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट, शेयर 4% टूटा

इस साल अब तक 22 प्रतिशत कमजोर हुआ HCL Tech शेयर

एचसीएल टेक का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर इस साल अब तक 22 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एचसीएलटेक के शेयर को कवर करने वाले 47 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। 18 ने 'होल्ड' और 8 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड के पेमेंट की तारीख 28 अक्टूबर 2025 है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।