Bonus Issue: पहली बार बोनस शेयर बांटेगा HDFC Bank! इस दिन होगा फैसला

HDFC Bank Bonus Issue: करीब 14 साल पहले वर्ष 2011 और फिर करीब छह साल पहले वर्ष 2019 में स्टॉक स्प्लिट के बाद एचडीएफसी बैंक एक और अहम प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है। प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक के शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू का तोहफा मिल सकता है। पहली बार बैंक ऐसा करने वाला है। जानिए इस पर कब ऐलान होने वाला है?

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank Bonus Issue: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस इश्यू बांटने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस पर अभी फैसला हुआ नहीं है और इससे जुड़े प्रस्ताव पर शनिवार 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में फैसला होगा।

HDFC Bank Bonus Issue: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस इश्यू बांटने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस पर अभी फैसला हुआ नहीं है और इससे जुड़े प्रस्ताव पर शनिवार 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। बैंक ने इसकी जानकारी आज एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शनिवार को ही बैंक चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेगा जिसमें स्पेशल डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार होगा।

बैंक के इस ऐलान का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और यह 1% से अधिक उछल गया लेकिन मुनाफावसूली के चलते अधिकतर तेजी गायब हो गई। आज बीएसई पर यह 0.05% की मामूली बढ़त के साथ ₹1996.20 के भाव (HDFC Bank Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.33% उछलकर ₹2021.90 पर पहुंच गया था।

Stock Split के बाद अब Bonus Issue की बारी


एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस इश्यू को लेकर फैसला करने वाला है। शनिवार को बोर्ड की बैठक में जून तिमाही के कारोबारी नतीजे और स्पेशल डिविडेंड के साथ-साथ बोनस इश्यू से जुड़े प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। इससे पहले बैंक ने स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया था और वह भी करीब 14 साल पहले वर्ष 2011 में। उस समय बैंक ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ा था। फिर इसके बाद वर्ष 2019 में बैंक ने ₹2 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1-₹1 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में स्प्लिट किया था।

कैसी है HDFC Bank की कारोबारी सेहत?

जून तिमाही में टर्म डिपॉजिट के दम पर बैंक के डिपॉजिट की ग्रोथ दमदार रही। बैंक ने इस महीने की शुरुआत में 4 जुलाई को जून तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए थे जिसके मुताबिक जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका डिपॉजिट 16.2% और तिमाही आधार पर 1.8% बढ़कर ₹27.64 लाख करोड़ पर पहुंच गया। एडवांसेज की बात करें तो सालाना आधार पर यह 6.7% और तिमाही आधार पर महज 0.4% उछलकर ₹26.53 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

अब शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले साल 24 जुलाई 2024 को ₹2027.40 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 11 महीने में 27.63% फिसलकर 26 जून 2025 को ₹2027.40 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 41 एनालिस्ट्स में से 38 ने इसे खरीदारी और 3 ने होल्ड रेटिंग दी है। सेल रेंटिंग किसी ने भी नहीं दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2770 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1627 है।

Asston Pharma IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹123 के शेयरों ने दिया शॉक, आईपीओ को मिला था तगड़ा रिस्पांस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।