HDFC Bank ने LKMMT के आरोपों को फर्जी, द्वेषपूर्ण और छवि खराब करने वाला बताया

एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। मीडिया को जारी इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि न तो एचडीएफसी बैंक और न ही इसके मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ किसी तरह की अनैतिक और अवैध गतिविधियों में शामिल रहे हैं। बैंक और एमडी-सीईओ सभी नियम और सरकार के मानकों का पूरी तरह पालन करते हैं

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 12:27 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank के शेयरों में 12 जून को गिरावट देखने को मिली। 12 बजे बैंक का शेयर 0.15 फीसदी गिरकर 1,945.50 रुपये पर चल रहा था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (एलकेएमएमटी)के आरोपों को खारिज किया है। बैंक के प्रवक्ता ने आरोप को झूठा, द्वेषपूर्ण और छवि खराब करने वाला बताया है। प्रवक्ता ने इस बारे में एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बैंक इस आरोप का खंडन करता है।

    एचडीएफसी बैंक ने मीडिया के लिए जारी किया बयान

    मीडिया को जारी इस बयान में कहा गया है कि न तो HDFC Bank और न ही इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ किसी तरह की अनैतिक और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। बैंक और एमडी-सीईओ सभी नियम और सरकार के मानकों का पूरी तरह पालन करते हैं। HDFC Bank के प्रतिनिधि ने LKMMT के ट्रस्टीज पर इन आरोपों के जरिए लोन के पैसे की वसूली के प्रोसेस में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया।


    बैंक की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आरोप

    देश के सबसे बड़े बैंक के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बैंक ने अपने हितों और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की है और उसके पास रिकवरी, एनफोर्समेंट और मानहानि से जुड़े कदम उठाने का अधिकार है। उन्होंने कहा, "हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए चिंतित हैं। हम एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर उन लोगों के लिए कानूनी कदम उठाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने स्वार्थ से प्ररित होकर हमारे ऊपर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।"

    इन आरोपों के पीछे लोन की रिकवरी प्रोसेस में बाधा पहुंचाने का मकसद

    एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि मीडिया और लोगों को उन आरोपों के बारे में बात करने में सावधानी बरतनी चाहिए जो बेबुनियाद और बेतुके हैं और जिनका मकसद बैंक और इसकी लीडरशिप को नुकसान पहुंचाना है। मनीकंट्रोल ने इस पूरे मामले के बारे में रीडर्स को विस्तार से बताने की कोशिश की है। हमने यह भी बताया कि एचडीएफसी बैंक पर लगे आरोपों के पीछे क्या वजह हो सकती हैं। रीडर्स हमारे उस एक्सप्लेनर को पढ़कर पूरे मामले को समझ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: HDFC Bank के सीईओ शशिधर जगदीशन पर क्या है आरोप, आखिर यह पूरा मामला क्या है?

    एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर नहीं पड़ा है इन आरोपों का असर

    HDFC Bank के शेयरों में 12 जून को गिरावट देखने को मिली। 12 बजे बैंक का शेयर 0.15 फीसदी गिरकर 1,945.50 रुपये पर चल रहा था। इस मामले का असर एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर नहीं पड़ा है। बीते एक महीने में बैंक के शेयर में 0.61 फीसदी की गिरावट आई है। इससे यह संकेत मिलता है कि मार्केट और इनवेस्टर्स को एचडीएफसी बैंक और उसके लीडरशिप पर पूरा भरोसा है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jun 12, 2025 12:11 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।