Credit Cards

HDFC Bank share में 3% का उछाल, लालमलाल मार्केट में पॉजिटिव बिजनेस अपटेड के बल पर चमका स्टॉक

HDFC Bank पर घरेलू ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "एचडीएफसी बैंक की कारोबारी वृद्धि ठोस रही, जिसमें एडवांसेज ग्रोथ हमारे अनुमानों से अधिक रही। डिपॉजिट ग्रोथ रही, जो सिस्टम डिपॉजिटि ग्रोथ से बेहतर रही। ब्रोकरेज ने बैंक पर अपनी खरीद रेटिंग बनाए रखी। वहीं इनक्रेड इक्विटीज ने 2,150 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ अपने 'हाई-कनविक्शन ऐड' की पुष्टि की

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर बीएसई पर सुबह 10.25 बजे पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव की तुलना में 2.05 प्रतिशत अधिक चढ़कर 1,830.5 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आये

HDFC Bank Share Price: भारत के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) के शेयर 4 अप्रैल को लाल मार्केट में एक चमक के साथ उभरे। बैंक के शेयर 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने पॉजिटिव बिजनेस अपडेट के आधार पर तीन प्रतिशत बढ़ गए। सुबह 10.25 बजे, एचडीएफसी बैंक के शेयर बीएसई पर पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव की तुलना में 2.05 प्रतिशत अधिक चढ़कर 1,830.5 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। 3 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने कुल एडवांसेज में 5.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। ये वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 26.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी अवधि के दौरान जमा राशि में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो ₹25.3 लाख करोड़ हो गई।

बैंक के चालू खाता-बचत खाता (CASA) डिपॉजिट्स सालाना 5.7 प्रतिशत बढ़कर 8.3 लाख करोड़ रुपये हो गये। रिटेल कर्ज में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में कॉर्पोरेट लोन में 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस


तिमाही आधार पर देखें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल एडवांसेज 25.4 लाख करोड़ रुपये से 4 प्रतिशत बढ़ा। जबकि इसी अवधि में डिपॉजिट्स 5.9 प्रतिशत बढ़े। Q4FY25 में बैंक के प्रबंधन के तहत औसत एडवांस 26.95 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

घरेलू ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "एचडीएफसी बैंक की कारोबारी वृद्धि ठोस रही, जिसमें एडवांसेज ग्रोथ हमारे अनुमानों से अधिक रही। डिपॉजिट ग्रोथ रही, जो सिस्टम डिपॉजिटि ग्रोथ से बेहतर रही और हमारे अनुमानों के अनुरूप रही। CASA डिपॉजिट में मजबूत विस्तार हुआ। जिससे CASA अनुपात 34.8 प्रतिशत हो गया।" ब्रोकरेज ने बैंक पर अपनी खरीद रेटिंग बनाए रखी।

इनक्रेड इक्विटीज का कहना है कि कुल एडवांसेज ग्रोथ का नेतृत्व वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग सेगमेंट ने किया। जबकि बल्क लोन में गिरावट जारी रही और रिटेल लोन ग्रोथ मोटे तौर पर स्थिर रही। ब्रोकरेज ने 2,150 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ अपने 'हाई-कनविक्शन ऐड' की पुष्टि की।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।