Top 4 Intraday Stocks: ग्लोबल बाजारों की हाहाकार से भारतीय बाजार भी डगमगाये। निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया। इसने 23000 का अहम लेवल तोड़ दिया। रिलायंस की 3 परसेंट की कमजोरी ने बाजार पर दबाव बढ़ाया। मिडकैप-स्मॉलकैप में मारकाट देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब 3 परसेंट तक कमजोर हो गये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने रैमको सीमेंट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने वरुण बेवरेजेज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारती एयरटेल पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने कैस्ट्रॉल इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Ramco Cements
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Ramco Cements के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 980 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 19.75 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 27/33 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Varun Beverages में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Varun Beverages में 534 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 515-495 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 551 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bharti Airtel
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Bharti Airtel पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel में 1755 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1820 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1725 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Castrol India
Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से Castrol India का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Castrol India के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 204 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 20 परसेंट का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)