HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं। बैंक ने बताया कि जून तिमाही के दौरान ग्रॉस एडवांसेंज में सालाना आधार पर 6.7% की बढ़ोतरी हुई। वहीं डिपॉजिट यानी जमा राशि में 16.4% की जोरदार ग्रोथ दर्ज की गई है। इस बिजनेस अपडेट के बाद आज 4 जुलाई को HDFC बैंक के शेयरों में लगभग आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली।