Credit Cards

Trent Shares: 9% क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का शेयर, इस कारण बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने भी घटाई रेटिंग

Trent Shares: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 4 जुलाई को 9% तक क्रैश हो गए। यह गिरावट कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी की चेतावनी के बाद आई है। ट्रेंट ने AGM में संकेत दिया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ लगभग 20% के आस-पास रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
Trent Shares: नुवामा ने ट्रेंट के शेयर पर अपनी रेटिंग को "Buy" से घटाकर "Hold" कर दी है

Trent Shares: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 4 जुलाई को 9% तक क्रैश हो गए। यह गिरावट कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी की चेतावनी के बाद आई है। ट्रेंट ने AGM में संकेत दिया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ लगभग 20% के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह आंकड़ा कंपनी के पिछले 5 वर्षों के 35% के कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से काफी कम है।

यह भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है कि ट्रेंट ने इससे पहले एक एनालिस्ट मीट में यह कहा था कि उसके लिए 25% CAGR के रेवेन्यू ग्रोथ लंबे समय तक बनाए रखना संभव है।

AGM में दिए गए इस नए आउटलुक के बाद, ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने ट्रेंट के लिए वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों में क्रमशः 5% और 6% की कटौती की है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) अनुमानों में भी 9% और 12% की कटौती की गई है।


नुवामा ने ट्रेंट के शेयर पर अपनी रेटिंग को "Buy (खरीदें)" से घटाकर "Hold" कर दी है और इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 6,627 रुपये से घटाकर 5,884 रुपये कर दिया गया है।

इस चेतावनी और रेटिंग में कटौती का असर शुक्रवार को बाजार खुलते ही साफ दिखा। ट्रेंट के शेयर आज 5,675 रुपये के भाव पर खुले, जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस से लगभग 9% नीचे है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी की ग्रोथ को लेकर असमंजस का माहौल निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित कर रहा है।

सुबह 9.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 7.42 फीसदी की गिरावट के साथ 5,731.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Marico Share Price: बाजार को पसंद आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, जानें ब्रोकरेजेज की राय

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।