Get App

ICICI Bank ने कभी की थी एचडीएफसी के अधिग्रहण की कोशिश, दिग्गज पूर्व बैंकर दीपक पारेख का बड़ा खुलासा

एचडीएफसी के पूर्व चैयरमैन दीपक पारेख ने कहा है कि उन्होंने एचडीएफसी के अधिग्रहण का ICICI Bank का ऑफर ठुकरा दिया था। उनका मानना था कि ऐसा करना न तो उनके लिए न ही एचडीएफसी के लिए और दूसरे लोगों के लिए अच्छा होता

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 6:23 PM
ICICI Bank ने कभी की थी एचडीएफसी के अधिग्रहण की कोशिश, दिग्गज पूर्व बैंकर दीपक पारेख का बड़ा खुलासा
एचडीएफसी का विलय होने के बाद एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का देश का सबसे बड़ा बैंक बन गया है।

एचडीएफसी के पूर्व चैयरमैन दीपक पारेख ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक ने एक बार एचडीएफसी के अधिग्रहण की कोशिश की थी। लेकिन, उसका प्रस्ताव खारिज हो गया। आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के साथ बातचीत में उन्होंने इस बारे में बताया है। यह बातचीत यूट्यूब पर रिलीज हुई है। उन्होंने कोचर से कहा कि मुझे याद है कि आपने मुझसे एक बार बात की थी।

पारेख ने बताया था उनसे क्या कहा गया था

पारेख ने कहा, "मुझे याद है आपने एक बार मुझसे बातचीत की थी...आपने कहा था कि आईसीआईसीआई ने एचडीएफसी को शुरू किया। आप वापस क्यों नहीं आ जाते? यह आपका ऑफर था।" पारेख ने कहा है कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। उन्होंने अपने जवाब में कहा था, "ऐसा करना मेरे नाम और कंपनी के नाम और बाकी चीजों के लिए अच्छा नहीं होगा।" कई साल बाद HDFC Ltd का विलय HDFC Bank में करने का फैसला लिया गया। यह प्रक्रिया जुलाई 2023 में पूरी हो गई।

एचडीएफसी के विलय की असली वजह यह थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें