एचडीएफसी के पूर्व चैयरमैन दीपक पारेख ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक ने एक बार एचडीएफसी के अधिग्रहण की कोशिश की थी। लेकिन, उसका प्रस्ताव खारिज हो गया। आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के साथ बातचीत में उन्होंने इस बारे में बताया है। यह बातचीत यूट्यूब पर रिलीज हुई है। उन्होंने कोचर से कहा कि मुझे याद है कि आपने मुझसे एक बार बात की थी।