Get App

PM Modi to Visit Andhra: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 13,430 करोड़ की सौगात, मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi to Visit Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कुरनूल में आयोजित रैली में कहा कि आंध्र प्रदेश आत्मसम्मान और संस्कृति की भूमि है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:54 PM
PM Modi to Visit Andhra: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 13,430 करोड़ की सौगात, मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना
PM Modi to Visit Andhra Pradesh: पीएम मोदी ने आंध्र दौरे के दौरान श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वारला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की

PM Modi to Visit Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को श्रीशैलम के नांदयाल जिले में स्थित श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वारला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और चीनी से बना एक पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी उनके साथ थे। मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक है।

इस मंदिर की एक अनूठी विशेषता यह है कि एक ही परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्तिपीठ है। यह पूरे देश में इस तरह का पहला मंदिर है। मंदिर दर्शन के बाद पीएम मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए, जो एक स्मारक परिसर है। इसमें एक ध्यान कक्ष भी है। इसके चारों कोनों पर चार प्रतिष्ठित किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल स्थापित हैं। बीच में महान राजा छत्रपति शिवाजी की गहन ध्यान मुद्रा में एक प्रतिमा स्थापित है।

श्री शिवाजी स्मारक समिति द्वारा संचालित इस ध्यान कक्ष की स्थापना 1677 में छत्रपति शिवाजी की पवित्र तीर्थस्थल की ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति में की गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री कुरनूल पहुचे और वहां बिजली, रक्षा, रेलवे और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

इसके अलावा, प्रधानमंत्री 'सुपर जीएसटी- सुपर सेविंग्स' नामक एक जनसभा को भी संबोधित किया। इसमें लोगों को नई पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों के लाभों के बारे में बताया। इससे पहले कुरनूल एयरपोर्ट पर राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री नायडू और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें