Get App

Rivaba Jadeja: UPSC की तैयारी और रविंद्र जडेजा से मुलाकात...3 साल की राजनीति में ही बन गईं मंत्री, कहानी रिवाबा जडेजा की

Rivaba Jadeja : रिवाबा जडेजा...ये नाम पहली बार चर्चा में तब आया जब उनकी शादी 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से हुई। शादी के बाद वो उतनी चर्चा में नहीं रही पर साल 2022 उनकी जिदंगी में एक अहम मोड़ लेकर आया। रिवाबा ,भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की

Rajat Kumarअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:54 PM
Rivaba Jadeja: UPSC की तैयारी और रविंद्र जडेजा से मुलाकात...3 साल की राजनीति में ही बन गईं मंत्री, कहानी रिवाबा जडेजा की
रिवाबा की शादी 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से हुई ( फोटो - इंस्टा)

Rivaba Jadeja : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला... अंतिम ओवर की अंतिम दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने छक्के और चौके लगाकर गुजरात के जबड़े से जीत छीनी। इस जीत के बाद मैदान एक ऐसा नजारा देखने को मिला था...जिसकी चर्चा काफी रही। चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद रवींद्र जडेजा के साथ ही साथ उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा भी सोशल मीडिया पर छा गईं थीं। चर्चा का कारण था उनका एक खास अंदाज। मैच खत्म होने के बाद रिवाबा दौड़ते हुए रवींद्र जडेजा के पास गईं और पूरी तरह झुककर उनके पैर छुए। उनके इस अंदाज की कुछ लोगों ने तारीफ की थी और कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए थे। रिवाबा एक बार फिर चर्चा में हैं...वो अब गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं।

विधायक से मंत्री तक का सफर

रिवाबा जडेजा...ये नाम पहली बार चर्चा में तब आया जब उनकी शादी 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से हुई शादी के बाद वो उतनी चर्चा में नहीं रही पर साल 2022 उनकी जिदंगी में एक अहम मोड़ लेकर आयारिवाबा ,भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल कीरिवाहबा को राजनीति में आए 3 साल ही हुए हैं और उन्हें राज्य की बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें