HDFC LIFE और M&M पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

CLSA ने HDFC LIFE पर राय देते हुए कहा कि इसमें VNB मार्जिन में स्थिरता दिख रही है और इसे Exide Life डील का फायदा मिलना शुरू होगा

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
CLSA ने M&M पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है क्योंकि ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को फेस्टिव सीजन का फायदा मिलने की उम्मीद है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

    CLSA की HDFC LIFE पर राय

    CLSA ने HDFC LIFE पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 680 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि इसमें रिवर्सिंग शुरू होने के लिए अंडरपरफॉर्मेंस की अपेक्षा है। एचडीएफसी बैंक चैनल के जरिये बिक्री से हिस्सेदारी बढ़ती हुई दिख सकती है। वहीं अन्य चैनल 17-19% की दर से लगातार बढ़ रहे हैं। VNB मार्जिन में स्थिरता दिख रही है। इसे Exide Life डील का फायदा मिलना शुरू होगा।


    Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले अडानी पावर, इंडस टावर्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और अन्य स्टॉक्स

    CLSA की M&M पर राय

    CLSA ने M&M पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,567 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को फेस्टिव सीजन का फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी के SUV और ट्रैक्टर दोनों सेगमेंट में ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं Q3 के बाद मार्जिन में सुधार की उम्मीद भी की जा रही है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 19, 2022 9:34 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।