Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले अडानी पावर, इंडस टावर्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
अडानी समूह ने ACC, Ambuja Cements का अधिग्रहण पूरा किया और इसके साथ ही यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Adani Power

कंपनी ने अपने डीलिस्टिंग ऑफर को वापस लेने की घोषणा की है। इसके शेयरधारकों ने जुलाई 2020 में बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी थी। जबकि जनवरी 2021 में एक्सचेंजों को डीलिस्टिंग के लिए मंजूरी के लिए आवेदन जमा किया था।

ACC, Ambuja Cements


अडानी समूह ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा किया। इसके साथ ही यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है। लेन-देन में अंबुजा और एसीसी में Holcim की हिस्सेदारी का अधिग्रहण और दोनों संस्थाओं में ओपन ऑफल भी शामिल था।

Indus Towers

बिमल दयाल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ और बोर्ड से निदेशक के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। जब तक उक्त रिक्तियों को भरा नहीं जाता है, तब तक बोर्ड और अध्यक्ष के मार्गदर्शन में तेजिंदर कालरा, मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी और विकास पोद्दार, मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कंपनी के कामकाज संभालेंगे।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Tata Power

रिसर्जेंट पावर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने साउथ ईस्ट यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (SEUPPTCL) का अधिग्रहण पूरा किया। रिसर्जेंट पावर वेंचर्स पीटीई लिमिटेड सिंगापुर से बाहर स्थित एक ज्वाइंट वेंचर है। जिसमें 26 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा पावर के पास है। ये हिस्सेदारी टाटा पावर के पास उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी के माध्यम से है।

Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने 4 मई, 2022 और 30 जुलाई, 2022 के बीच निर्मित 5002 सुपर कैरी वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। को-ड्राइवर सीट के सीट बेल्ट बकल ब्रैकेट से जुड़े बोल्ट के निरीक्षण और टॉर्किंग के लिए रिकॉल किया जा रहा है।

HDFC Life Insurance Company

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को एक्साइड लाइफ के अपने साथ विलय के लिए एनसीएलटी की मंजूरी मिल गई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2022 8:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।