सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
लगातार तीसरे दिन सोने का भाव $1700 के नीचे बरकरार है लिहाजा MANAPPURAM के शेयर में तेजी संभव है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. BHARAT ELECTRONICS <GREEN>

भारतीय सेना ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के लिए टेंडर जारी किया। भारतीय कम्पनियों को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 1 साल के भीतर डिलिवरी करनी होगी


2. BHARAT DYNAMICS <GREEN>

भारतीय सेना ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के लिए टेंडर जारी किया। भारतीय कम्पनियों को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 1 साल के भीतर डिलिवरी करनी होगी

3. PARAS DEFENCE <GREEN>

भारतीय सेना ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के लिए टेंडर जारी किया। भारतीय कम्पनियों को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 1 साल के भीतर डिलिवरी करनी होगी

4. OIL INDIA <GREEN>

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 21% कम किया। विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये/टन से घटाकर 10,500 रुपये/टन किया। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 9 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 13.50 रुपये/लीटर से घटकर 10 रुपये/लीटर हुई

5. ONGC <GREEN>

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 21% कम किया। विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये/टन से घटाकर 10,500 रुपये/टन किया। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 9 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 13.50 रुपये/लीटर से घटकर 10 रुपये/लीटर हुई

6) HOEC <GREEN>

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 21% कम किया। विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये/टन से घटाकर 10,500 रुपये/टन किया। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 9 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 13.50 रुपये/लीटर से घटकर 10 रुपये/लीटर हुई

7. ROYAL ORCHID HOTELS <RED>

प्रोमोटर ने खुले बाजार में 21,678 शेयर बेचे, गिरावट की आशंका है

8. ALLCARGO LOGISTICS <RED>

आज भी शेयर के दबाव में कारोबार की आशंका है

9. KERNEX MICROSYSTEMS <GREEN>

बोर्ड ने प्रिफरेंशियल आधार पर 13.65 शेयर का ऐलान किया है, बोर्ड ने 6 लाख कन्वर्टिबल वॉरंट का ऐलान किया

10. SAL STEEL <GREEN>

कंपनी का अगले तीन साल के लिए AIA Engg के साथ करार हुआ है, फेरो क्रोम की सप्लाई को लेकर हुआ करार हुआ

स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते करना चाहते हैं कमाई, तो इन 10 अहम फैक्टर्स पर रखें नजर

नीरज वाजपेयी की टीम

1- IOC (Green)

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 21% कम किया। विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये/टन से घटाकर 10,500 रुपये/टन किया। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 9 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 13.50 रुपये/लीटर से घटकर 10 रुपये/लीटर हुई

2- CHENNAI PETRO (Green)

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 21% कम किया। विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये/टन से घटाकर 10,500 रुपये/टन किया। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 9 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 13.50 रुपये/लीटर से घटकर 10 रुपये/लीटर हुई

3- BPCL (Green)

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 21% कम किया। विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये/टन से घटाकर 10,500 रुपये/टन किया। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 9 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 13.50 रुपये/लीटर से घटकर 10 रुपये/लीटर हुई

4- COAL INDIA (Green)

इंटरनेशनल मार्केट में एक महीने में 10% कोयले का भाव चढ़ा। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में एक साल में कोयले का भाव 150% चढ़ा। कोल के दाम में तेजी से शेयर में तेजी की उम्मीद है

5- MANAPPURAM (Red)

लगातार तीसरे दिन सोने का भाव $1700 के नीचे बरकरार है, शेयर में तेजी संभव है

6- MUTHOOT FINANCE (Red)

लगातार तीसरे दिन सोने का भाव $1700 के नीचे बरकरार है, शेयर में तेजी संभव है

7- LT FOODS (Green)

कम बुआई होने के कारण चावल का उत्पादन घटने की आशंका है, चावल का उत्पादन करीब 60-70 लाख टन कम रहने की आशंका है

8- KRBL (Green)

कम बुआई होने के कारण चावल का उत्पादन घटने की आशंका है, चावल का उत्पादन करीब 60-70 लाख टन कम रहने की आशंका है

9- HIND ZINC (Green)

शुक्रवार को LME पर निकेल करीब 5.50% चढ़ा, एक महीने में निकेल का भाव 11% से ज्यादा चढ़ा

10- JK TYRE (Green)

बस, ट्रक के New/unused pneumatic radial tyres पर अगले 3 साल तक Anti Dumping Duty जारी रखने की DGTR ने सिफारिश की है, अपोलो टायर, जेके टायर और MRF Tyre ने मांग की थी

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2022 8:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।