Stock in Focus: रेलवे कंपनी को अल्ट्राटेक सीमेंट से मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: रेल कंपनी को अल्ट्राटेक सीमेंट से ₹86.85 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इससे पहले RVNL से ₹129 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला था। शेयर 1 साल में 32% टूटा है, लेकिन हाल में रिकवरी दिखी है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
Texmaco Rail का शेयर गुरुवार 1.34% गिरकर ₹147.40 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Texmaco Rail & Engineering Limited) को ₹86.85 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement Limited) ने दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट BCFC वैगन्स और एक ब्रेक वैन की सप्लाई के लिए है। इस कॉन्ट्रैक्ट की डिलीवरी मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।

RVNL से भी मिला बड़ा प्रोजेक्ट

यह ऑर्डर ऐसे समय पर आया है, जब कंपनी ने हाल ही में एक और अहम प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। 12 सितंबर को Texmaco ने बताया था कि उसे 10 सितंबर की तारीख वाला लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) से मिला है। यह प्रोजेक्ट ₹129.09 करोड़ का है, जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं।


काम के दायरे में 2x25 KV ट्रैक्शन ओवरहेड इक्विपमेंट और उससे जुड़े अन्य कार्यों का डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। यह प्रोजेक्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन के यवतमाल-डिग्रस सेक्शन में पूरा किया जाएगा और इसे शुरू होने के 18 महीने में पूरा करना होगा।

पहली तिमाही के नतीजे

Texmaco Rail के जून क्वार्टर के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49.8% गिरकर ₹30 करोड़ रह गया। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह ₹59.8 करोड़ था।

रेवेन्यू भी 16.3% घटकर ₹910.6 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹1,088.2 करोड़ था। EBITDA 33.5% गिरकर ₹71.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹107 करोड़ था। ऑपरेटिंग मार्जिन 9.8% से घटकर 7.8% पर आ गया।

Texmaco Rail का शेयर

Texmaco Rail & Engineering Ltd का शेयर गुरुवार, 18 सितंबर को NSE पर 1.34% गिरकर ₹147.40 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 9.67% बढ़ा है। वहीं, 6 महीने शेयर 12.69% चढ़ा है। हालांकि, 1 साल में Texmaco Rail का शेयर 32.37% गिरा है। इसका मार्केट कैप ₹5.89 हजार करोड़ है।

Yes Bank shares: 19% गिर सकता है यस बैंक का शेयर, 11 में से 9 एनालिस्ट ने दी बेचने की सलाह

Texmaco Rail का बिजनेस

Texmaco Rail and Engineering एक रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह मालगाड़ी के डिब्बे (वैगन), कोच और लोकोमोटिव के पार्ट्स बनाती है। साथ ही रेलवे ट्रैक, ब्रिज और हाइड्रो प्रोजेक्ट जैसे कामों में भी सक्रिय है। यानी कंपनी का कारोबार रेलवे फ्रेट, पैसेंजर ट्रांसपोर्ट और बड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 18, 2025 7:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।