Market insight : निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही है। आज ऑटो,रियल्टी और इंफ्रा शेयरों में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 9 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी 24500 से 25265 तक आता दिखा। इसका मोमेंटम भी काफी ज्यादा ओवरबॉट है। यहां पर लेवल बेस्ड ट्रेंडिंग की सलाह नहीं होगी। इस तेजी में इंडेक्स में ट्रेड लेने की सलाह नहीं होगी, किसी नए पुलबैक में ही नई खरीदारी की सलाह होगी।
RVNL पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें आगे भी तेजी जारी रहेगी, स्टॉक में लंबे नजरिए से बने रहने की सलाह है। बीएसई में भी गिरावट पर खऱीदारी की सलाह है जिस दिन ये शेयर 2300 के ऊपर चलेगा इसमें 3600 रुपए तक के रास्ते खुल जाएंगे। एमसीएक्स का शेयर भी डबल होने के लिए तैयार है। सीडीएसएल भी नई तेजी के लिए तैयार है।
सुशील केडिया का कहना है कि ओरियन प्रो (AurionPro) का शेयर अगले 5 साल में 5 गुना भाग सकता है। स्टॉक में आधा माल अभी लें बाकी आधा माल 1700 रुपए के ऊपर निकलने पर ले, स्टॉक में 6000 रुपए की चाल देखने को मिल सकती है। एलाइड डिजिटल (Allied Digital Svcs) में भी यहां से 3 गुना तेजी आ सकती है। Black Box का शेयर भी तेजी अगले दौर में 850 रुपए तक जा सकता है। उसके बाद इसमें 1100 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।