Get App

HDFC Life Shares: जून तिमाही के नतीजे के बाद अब क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी? एक्सपर्ट का ये है रुझान

HDFC Life Insurance Share Price: एचडीएफसी लाइफ के शेयर पिछले महीने एक साल के निचले स्तर पर था। इस लेवल पर भी यह 7 महीने में 28 फीसदी टूटकर आया था। अब वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे आ गए हैं। यह ब्रोकरेजेज की उम्मीद के लगभग मुताबिक रही। जानिए शेयरों में निवेश के लिए अब कैसी स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 18, 2024 पर 8:47 AM
HDFC Life Shares: जून तिमाही के नतीजे के बाद अब क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी? एक्सपर्ट का ये है रुझान
जून 2024 तिमाही में HDFC Life का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15 फीसदी उछलकर 479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

HDFC Life Insurance Share Price: प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ के शेयर पिछले महीने जून में एक साल के निचले स्तर पर लुढ़क गए थे। इस निचले स्तर से अब तक यह 26 फीसदी रिकवर हो चुका है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक जून तिमाही के नतीजे पर यह और ऊपर चढ़ सकता है। ऐसे में इसके शेयरों की गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर ले सकते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे से इसे सपोर्ट मिल रहा है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15 फीसदी उछलकर 479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे न सिर्फ फर्स्ट ईयर प्रीमियम की मजबूत ग्रोथ से सपोर्ट मिला बल्कि रिन्यूअल प्रीमियम की भी ग्रोथ से सपोर्ट मिला। फिलहाल BSE पर यह 646.55 रुपये के भाव (16 जुलाई 2024 का बंद भाव) पर है।

HDFC Life में निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?

एचडीएफसी लाइफ में पैसे लगाने की सलाह देने वाले ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि एचडीएफसी लाइफ के लिए जून तिमाही उम्मीद से थोड़ी ही ऊपर-नीचे रही। वीएनबी मार्जिन को लेकर कुछ ब्रोकरेजेज का कहना है कि यह उनके उम्मीद से कम रही जैसे कि मोतीलाल ओसवाल ने 26 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया था लेकिन यह 25 फीसदी ही रही। हालांकि वीएनबी सालाना आधार पर 18 फीसदी उछलकर 720 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अनुमान के हिसाब से ही रहा। Emkay का कहना है कि मार्जिन में गिरावट की बड़ी वजह यूलिप के पक्ष में प्रोडक्ट-मिक्स का बदलाव रहा। हालांकि मैनेजमेंट को भरोसा है कि चार साल में वीएनबी डबल हो जाएगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसका टारगेट 750 रुपये, Emkay ने 750 रुपये, ICICI सिक्योरिटीज ने 739 रुपये और KRChoksey ने 765 रुपये पर फिक्स किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें