Get App

Bank Nifty trend : बैंक निफ्टी में मुनाफावसूली, कोटक महिंद्रा, एक्सिस और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा टूटे

Bank Nifty dropped : शुक्रवार को बैंक निफ्टी 300 अंक यानी 0.6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 57,735 के स्तर पर नजर आ रहा है। इस गिरावट का प्रमुख कारण निजी बैंकों में आई कमजोरी है। कोटक महिंद्रा बैंक,एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 2:23 PM
Bank Nifty trend : बैंक निफ्टी में मुनाफावसूली, कोटक महिंद्रा, एक्सिस और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा टूटे
Bank Nifty trend : चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि निफ्टी के लिए 57,700-57,900 के बीच मजबूत सपोर्ट और 58,200-58,400 पर रेजिस्टेंस है। इंडेक्स के इसी रेंज में पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करने की उम्मीद है

Bank Nifty trend : निवेशकों द्वारा ऊपरी स्तरों पर लगातार मुनाफावसूली के चलते बैंक निफ्टी 24 अक्टूबर को 58,000 अंक से नीचे चला गया। यह गिरावट 23 अक्टूबर को इंडेक्स के 58,577.50 के ऑलटाइम पर पहुंचने के एक दिन बाद आई है। शुक्रवार को बैंक निफ्टी 300 अंक यानी 0.6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 57,735 के स्तर पर नजर आ रहा है। इस गिरावट का प्रमुख कारण निजी बैंकों में आई कमजोरी है। कोटक महिंद्रा बैंक,एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।

निफ्टी बैंक के टॉप लूजर

आज दोपहर 12.50 बजे क आसपास कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2 प्रतिशत से ज़्यादा गिरकर 2,175.60 रुपये पर दिख रहे थे। वहीं, एक्सिस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर भी 1 प्रतिशत से ज़्यादा गिर गए थे। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक के शेयर लगभग 1 प्रतिशत कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पंजाब नेशनल बैंक , भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसे उलट, केनरा बैंक, फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

58202 पर है आज का ट्रेंड डिसाइडिंग लेवल

कुछ बड़े बैंकों के उम्मीद से बेहतर दूसरी तिमाही के नतीजों से उत्साहित होकर बैंक निफ्टी ने कल ऑलटाइम हाई को छुआ थाएक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए आज 58,202 ट्रेंड तय करने वाला लेवलअगर बैंक निफ्टी इस स्तर से ऊपर कारोबार करता रहता है, तो यह 58,453-58,828-59,079 के स्तर तक बढ़ सकता हैहालांकि, अगर यह 58,202 के स्तर से नीचे गिरता है तो बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है, और इंडेक्स 57,827-57,576-57,201 के स्तर तक गिर सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें