RIL share price : निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 60 अंक चढ़कर 26000 के पार कारोबार कर रहा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी मजबूती दिखा रहा है। वहीं मिड और स्मॉलकैप में भी रौनक है। उधर इंडिया VIX करीब 7 परसेंट नीचे आया है। इससे तेजड़ियों को राहत मिली है। आज बाजार को सपोर्ट देने में रिलायंस का बड़ा हाथ है। JP माॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट के बाद यह शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है
