Get App

Reliance share price : 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा RIL का शेयर, JP माॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट ने भरा दम

Reliance share price : जेपी मॉर्गन का कहना है कि इस साल यह शेयर अब तक 27 फीसदी उछला है और निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। कंपनी के रिफाइनिंग और पेटकेम कारोबार में कमजोरी का दौर पीछे छूट गया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 12:44 PM
Reliance share price : 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा RIL का शेयर, JP माॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट ने भरा दम
JP Morgan on RIL : जेपी मॉर्गन की राय है कि कंपनी का अर्निंग्स ग्रोथ आउटलुक मजबूत है। रिफाइनिंग की मजबूती से आगे अपग्रेड संभव है

RIL share price : निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 60 अंक चढ़कर 26000 के पार कारोबार कर रहा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी मजबूती दिखा रहा है। वहीं मिड और स्मॉलकैप में भी रौनक है। उधर इंडिया VIX करीब 7 परसेंट नीचे आया है। इससे तेजड़ियों को राहत मिली है। आज बाजार को सपोर्ट देने में रिलायंस का बड़ा हाथ है। JP माॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट के बाद यह शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है

 JP माॉर्गन  ने ओवरवेट रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए 1700 रुपए के ऊपर के टारगेट दिए हैं। ब्रोकरेज की राय है कि जियो IPO, न्यू एनर्जी और रिटेल से आगे कंपनी में ग्रोथ आएगी। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का टारगेट प्राइस  1,727 रुपए रखा है, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से लगभग 11 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है।

RIL पर जेपी मॉर्गन

जेपी मॉर्गन का कहना है कि इस साल यह शेयर अब तक 27 फीसदी उछला है और निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। कंपनी के रिफाइनिंग और पेटकेम कारोबार में कमजोरी का दौर पीछे छूट गया है। कंपनी का अर्निंग्स ग्रोथ आउटलुक मजबूत है। रिफाइनिंग की मजबूती से आगे अपग्रेड संभव है। कंपनी को आगे जियो IPO, टैरिफ हाइक, न्यू एनर्जी और रिटेल की स्टैबलिटी से सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें