एचईजी (HEG) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि ये 18 फीसदी तक उछल गए। ये दोनों शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स के टॉप के दो गेनर्स में हैं। इनके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान जापान की एक कंपनी के ऐलान के चलते आई है। जापान की कंपनी के ऐलान पर ग्रेफाइट इंडिया के शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 18.49 फीसदी उछलकर 576.05 रुपये और एचईजी के शेयर 12.27 फीसदी उछलकर 550.50 रुपये पर पहुंच गए। आज एचईजी के शेयर बीएसई पर 7.84 फीसदी के उछाल के साथ 528.80 रुपये और ग्रेफाइट इंडिया 16.78 फीसदी की तेजी के साथ 567.75 रुपये पर बंद हुए हैं।
जापानीज कंपनी के किस ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी?
जापान की निक्केई एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की एक कंपनी रेजोनैक (Resonac) ने चीन और मलेशिया में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला कम कीमत वाले चीनी उत्पादों की बाढ़ से प्रभावित मार्जिन को सुधारने के लिए लिया है। रेजोनेक ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली अहम कंपनियों में शुमार है और दुनिया के कुल छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में इसकी सालाना क्षमता 2,10,000 टन है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन और मलेशिया में अपनी सहायक कंपनियों को समाप्त करने के बाद इसके पास जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रिया और स्पेन में चार साइटें बच जाएंगी। चीन और मलेशिया में शटडाउन से रेजोनेक की क्षमता का एक तिहाई हिस्सा प्रभावित हो सकता है। इसके चलते सप्लाई घटेगी और ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड की कीमत बढ़ सकती है।
एक साल में कैसी रही HEG और Graphite India के शेयरों की चाल?
पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो एचईजी के शेयर पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई 619.25 रुपये पर थे। इस हाई से करीब ढाई महीने में यह 46.35 फीसदी फिसलकर 17 फरवरी 2025 को 332.20 रुपये पर आ गया। अब ग्रेफाइट इंडिया की बात करें तो पिछले साल इसके शेयर 22 मई 2024 को एक साल के हाई 624.45 रुपये पर थे। इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 41.39 फीसदी टूटकर 4 मार्च 2025 को 366.00 रुपये पर आ गया था।