Heritage Foods Share Price: चंद्रबाबू नायडू की प्रचंड जीत पर शेयर बने रॉकेट, तीन दिन में 35% चढ़ गए भाव

Heritage Foods Share Price: दक्षिण भारत में निजी सेक्टर की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हेरिटेज फूड्स के शेयर तीन कारोबारी दिनों में यानी कि एग्जिट पोल आने के अगले कारोबारी दिन (3 जून), चुनावी नतीजे के दिन (4 जून) और आज (5 जून) रॉकेट की स्पीड से 35 फीसदी से अधिक चढ़ गए। इसके शेयरों में तेजी की वजह आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की राज्य के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत है

अपडेटेड Jun 05, 2024 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
Heritage Foods के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी से अधिक उछलकर 23.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Heritage Foods Share Price: एग्जिट पोल के विपरीत नतीजे आने के चलते मतगणना वाले दिन स्टॉक मार्केट ढह गए थे। चौतरफा शेयरों की बिकवाली हो रही थी। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50, दोनों ही 5-5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि इन सबके बीच एक शेयर की तेजी ने चौंका दिया। दक्षिण भारत में निजी सेक्टर की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) के शेयर तीन कारोबारी दिनों में यानी कि एग्जिट पोल आने के अगले कारोबारी दिन (3 जून), चुनावी नतीजे के दिन (4 जून) और आज (5 जून) रॉकेट की स्पीड से 35 फीसदी से अधिक चढ़ गए।

31 मई को बीएसई पर यह बीएसई पर 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 402.80 रुपये पर बंद हुए थे। इस लेवल से तीन कारोबारी दिनों में यह 35 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में 546.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और 20 फीसदी के इसी अपर सर्किट पर आज यह बंद भी हुआ है। पिछले साल 6 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 201.75 रुपये के भाव पर था।

Heritage Foods में इस तेजी की क्या है वजह


एग्जिट पोल के विपरीत बीजेपी के गठबंधन एनडीए को प्रचंड बहुमत नहीं मिला जिसके चलते अधिकतर शेयरों की बिकवाली हो रही थी। वहीं हेरिटेज फूड्स इसलिए नतीजे के दिन इंट्रा-डे में 12 फीसदी से अधिक उछल गया था क्योंकि चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उनकी पार्टी तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) को सरकार बनाने का जनादेश मिला है। 175 विधानसभा सीटों में से टीडीपी को 135 सीटें हासिल हुई हैं।

टीडीपी से कनेक्शन क्या है हेरिटेज फूड्स का?

अब सवाल उठता है कि हेरिटेज फूड्स का टीडीपी से कनेक्शन क्या है? हेरिटेज ग्रुप को टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने वर्ष 1992 में शुरू किया था। इसका कारोबार डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर सेगमेंट में है। इसकी फ्लैगशिप कंपनी हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर्स में चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश भी हैं। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक नारा लोकेश के पास इसके 1,00,37,453 शेयर हैं जो कंपनी की 10.82 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा की इसमें 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

हेरिटेज फूड्स के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी से अधिक उछलकर 23.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 15.78 फीसदी उछलकर 935.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Ztech IPO Listing: चुनावी नतीजे के बाद की पहली लिस्टिंग फीकी, अपर सर्किट के बावजूद आईपीओ निवेशक घाटे में

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jun 05, 2024 12:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।