Hind Rectifiers share: हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1068.85 रुपये के भाव पर है, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से अधिक का सप्लाई ऑर्डर हासिल किया है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1831.78 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 366 रुपये है।
Hind Rectifiers का कारोबार
हिंद रेक्टिफायर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि भारतीय रेलवे की नियमों और शर्तों के अनुसार यह ऑर्डर वित्त वर्ष 26 तक एग्जीक्यूट किया जाएगा। इसने स्पष्ट किया कि कॉन्ट्रैक्ट देने वाली एंटिटी में प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों की कोई भागीदारी या दिलचस्पी नहीं है।
अप्रैल 1958 में स्थापित हिंद रेक्टिफायर्स पावर सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट के डेवलपमेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में है। भारतीय रेलवे इसका सबसे बड़ा कस्टमर बना हुआ है।
कंपनी अपने फोकस में विविधता ला रही है और डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स में विस्तार कर रही है। कंपनी एयरोस्पेस स्टैंडर्ड्स के लिए सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुकी है और डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के साथ रजिस्टर्ड है, जिससे आने वाले वर्षों में अतिरिक्त रेवेन्यू जनरेट होने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का मानना है कि हिंद रेक्टिफायर्स को सरकार की इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्लान और कई पावर सेक्टर प्रोजेक्ट्स से लाभ मिलने वाला है।
Hind Rectifiers के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों ने 24 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 60 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 103 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 186 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 550 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।