Hindalco का शेयर 4% टूटा, इस डर से भारी बिकवाली

Hindalco Share Price: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। सितंबर 2024 तक इसमें प्रमोटर्स के पास 34.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। हिंडाल्को का शेयर पिछले एक साल में 50 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत नीचे आई है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
हिंडाल्को का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 716.95 रुपये पर खुला।

Hindalco Industries Stock Price: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 24 अक्टूबर को बिकवाली का दबाव दिखा और कीमत 4 प्रतिशत लुढ़क गई। Constellium SE के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में 28 प्रतिशत की तेज गिरावट को हिंडाल्को के शेयर में गिरावट की अहम वजह माना जा रहा है। पेरिस स्थित कॉन्स्टेलियम एसई, एल्युमीनियम रोल्ड प्रोडक्ट्स, एक्सट्रूडेड प्रोडक्ट्स और एडवांस्ड अलॉयज से बने स्ट्रक्चरल पार्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। यह उसी सेगमेंट में ऑपरेशनल है, जिसमें हिंडाल्को की नोवेलिस ऑपरेशनल है। Constellium SE के खराब तिमाही नतीजों के चलते नोवेलिस के लिए चिंता पैदा हो गई है।

Hindalco का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 716.95 रुपये पर खुला। इसके बाद गिरावट और बढ़ी और शेयर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत लुढ़क कर 666.80 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 690.30 रुपये पर सेटल हुआ।शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 645.75 रुपये है। हिंडाल्को का शेयर पिछले एक साल में 50 प्रतिशत चढ़ा है। साल 2024 में अब तक शेयर केवल 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Novelis के लिए ऑटोमोटिव सबसे अधिक प्रॉफिटेबल सेगमेंट


ऑटोमोटिव सेक्टर में डिमांड मंद होने के कारण नोवेलिस के सामने भी वही चुनौतियां आने का डर है, जैसी कि Constellium SE के सामने रहीं। Constellium SE ने कई एंड मार्केट्स में कमजोर मांग और स्विस फैसिलिटीज में बाढ़ के कारण पैदा हुई रुकावट के चलते जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कम मुनाफा और रेवेन्यू रिपोर्ट किया। ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के कारण तीसरी तिमाही में इसके शिपमेंट में गिरावट आई।

Sona BLW के शेयर पर टूटे निवेशक, Q2 नतीजों और Escorts Kubota के साथ डील से कीमत 11% तक उछली

कंपनी ने यह भी कहा कि इन दोनों सेगमेंट्स में मांग कमजोर बनी हुई है। ऑटोमोटिव, Novelis के लिए सबसे अधिक प्रॉफिटेबल सेगमेंट है। इसकी हिंडाल्को के कुल वॉल्यूम में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है, साथ ही कंपनी के EBITDA में हाई रेशियो रखता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 24, 2024 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।