Credit Cards

Sona BLW के शेयर पर टूटे निवेशक, Q2 नतीजों और Escorts Kubota के साथ डील से कीमत 13% उछली

Sona BLW Precision Forgings Share Price: एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड अपने रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस को सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स को 1,600 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है। नए खरीदे जाने वाले रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। Sona BLW का मार्केट कैप 44000 करोड़ रुपये के पास है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
Sona BLW Precision Forgings का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 668.25 रुपये पर खुला।

Sona BLW Precision Forgings Stock Price: ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट इंडस्ट्री की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स के शेयर में 24 अक्टूबर को अच्छी खरीद देखने को मिली और कीमत 13 प्रतिशत उछली। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे अच्छे रहने और Escorts Kubota के साथ एक डील के चलते शेयरों में खरीद ​बढ़ी है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 143.57 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 922.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Sona BLW Precision Forgings का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 668.25 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत तक चढ़ा और 745 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 45300 करोड़ रुपये है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 13 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 729.30 रुपये पर सेटल हुआ।

Sona BLW को रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस बेचेगी एस्कॉर्ट्स कुबोटा


इसके अलावा एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बनाने वाली एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड अपने रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस को सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स को 1,600 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (ईकेएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने रेलवे इक्विपमेंट से संबंधित पूरे कारोबार को ट्रांसफर करने के लिए सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) के साथ एक समझौता किया है। लेन-देन समझौते की शर्तों के तहत 1,600 करोड़ रुपये की एकमुश्त नकद राशि पर किया जा रहा है।

Adani Power कर रही NCD से ₹5000 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयर 3% उछला

ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

इन दो डेवलपमेंट्स के बाद JP Morgan ने Sona BLW के शेयर के लिए 'न्यूट्रल' कॉल बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 640 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज सीएलएसए ने शेयर को 'आउटपरफॉर्म' में अपग्रेड किया है और टारगेट प्राइस 690 रुपये से बढ़ाकर 712 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नए खरीदे जाने वाले रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।