Adani Power कर रही NCD से ₹5000 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयर 3% उछला

Adani Power Fund Raising: जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे प्रमोटर्स और संस्थागत निवेशकों ने हाल ही में अदाणी पावर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत मजबूत हुई है। एक महीने में अदाणी पावर का शेयर 10 प्रतिशत नीचे आया है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
Adani Power का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 587.05 रुपये पर खुला।

अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इस प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड 28 अक्टूबर, 2024 की मीटिंग में विचार करेगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि प्रस्तावित फंड को एक या अधिक चरणों में पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाया जा सकता है। अभी प्रस्ताव पर रेगुलेटरी और अन्य मंजूरियां ​लिया जाना बाकी है। सोमवार, 28 अक्टूबर को होने वाली अदाणी पावर के बोर्ड की मीटिंग में कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को अप्रूव किया जाएगा।

बीएसई पर 24 अक्टूबर को अदाणी पावर के शेयरों में तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 587.05 रुपये पर खुला। तुरंत ही पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत उछला और 612 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 604.60 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत मजबूत हुई है।

एक महीने में 10 प्रतिशत टूटा अदाणी पावर


पिछले एक महीने में अदाणी पावर का शेयर 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 2.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर ने बीएसई पर 3 जून 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 896.75 रुपये छुआ था।

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए ये 8 शेयर, कौन सा खरीदें कौन सा बेचें? जानें

GQG पार्टनर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी

जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे प्रमोटर्स और संस्थागत निवेशकों ने हाल ही में अदाणी पावर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर 2024 तिमाही में अदाणी पावर में प्रमोटर स्टेक 2.25 प्रतिशत बढ़ा, जिसकी वैल्यू अब लगभग 5,703 करोड़ रुपये है। जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी समूह की अन्य कंपनियों में भी निवेश किया, जिससे तिमाही के दौरान समूह में कुल 19,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 24, 2024 9:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।