Hindalco Share: तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। मुनाफा 75 परसेंट और आय 17 परसेंट बढ़ी है। EBITDA ग्रोथ भी 36 परसेंट रही। मार्जिन भी डेढ़ परसेंट बढ़े है। नतीजों के बाद हिंडाल्को का शेयर एनएसई पर 11.55 बजे के आसपास 1.80 रुपये यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 600.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा। नतीजों और ग्रोथ आउटलुक पर बात करते हुए हिंडाल्को के MD सतीश पई ने कहा कि Q3 में एल्युमिनियम का प्रदर्शन अनुमान से अच्छा रहा। नेट रियलाइजेबल LME Q2 के मुकाबले बेहतर रहा। एल्युमिनियम का EBITDA/टन ग्रोथ भी अच्छी रही। कॉपर का प्रदर्शन भी अनुमान से बेहतर रहा।
सतीश पई ने आगे कहा कि मीनाक्षी कोल ब्लॉक मिलने से पावर कॉस्ट कम होगी। अगले 30 साल के लिए पावर लागत में कमी आएगी। पावर लागत में कमी आने से हिंडाल्को को फायदा होगा।
Q3 में एल्युमिना की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई थी। एल्युमिना की कीमतें अब फिर घटना शुरू हुई। Q4 में EBITDA प्रति टन मौजूदा स्तर पर रहने की उम्मीद है। FY26 में मुनाफा और मार्जिन FY25 के स्तर पर रह सकते है।
नोवेलिस के मार्जिन आगे कैसे रह सकते है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि Q4 में नोवेलिस का मुनाफा Q2 के स्तर पर वापस आएगा। वॉल्यूम और कीमतें बढ़ने से फायदा होगा। स्क्रैप की कीमतें आगे कम होने की उम्मीद है और स्क्रैप कीमतों में कमी से आगे नोवेलिस को फायदा होगा।
मेटल पर ट्रंप की तरफ से टैरिफ के खतरे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टैरिफ बढ़ने से नोवेलिस के लिए पॉजिटिव होगा। हिंडाल्को को अमेरिका में एक्सपोर्ट काफी कम है।
हिंडाल्को ने दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में सालाना 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,735 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। जबकि ऑपरेटिंग रेवन्यू सालाना 11 प्रतिशत बढ़कर 58,390 करोड़ रुपये हो गया। एल्युमीनियम इंडिया अपस्ट्रीम कारोबार ने 42 प्रतिशत के इंडस्टी लीडिंग मार्जिन के साथ रिकॉर्ड तिमाही EBITDA दर्ज किया। जबकि डाउनस्ट्रीम सेगमेंट में 36 प्रतिशत EBITDA वृद्धि देखी गई। कॉपर कारोबार में भी 18 प्रतिशत EBITDA ग्रोथ दर्ज की गई।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।